जनवंदन यात्रा में विकास को दिव्यांग ने भेंट की शगुन राशि

Janvandan Yatra, Vikas Upadhyay, disabled person presented Shagun Rashi, Raipur West MLA Vikas Upadhyay, Assembly elections, Khabargali

रायपुर (khabargali) सुबह आठ बजे शुरू हुई जनवंदन यात्रा देर रात तक चलती रही, इस दौरान आम जनता द्वारा सहयोग और आशीर्वाद स्वरूप दिये जा रहे हैं,विकास उपाध्याय की सिक्के के रूप में एक दिव्यांग ने भी राशि भेंट की। इस दौरान उन्होंने कहा -कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ की जनता के लिए वादे से ज्यादा किया है, इस बार भी लोगों का भूपेश सरकार पर भरोसा बरकरार है।

Janvandan Yatra, Vikas Upadhyay, disabled person presented Shagun Rashi, Raipur West MLA Vikas Upadhyay, Assembly elections, Khabargali

जनवंदन यात्रा में केरल समाज, बौद्ध समाज, सिंधी समाज, उत्तर भारतीय समाज और विप्र समाज के लोगों से आत्मीय भेंट हुई, साथ ही डीडी नगर, ठक्कर बापा वार्ड, गुढ़ियारी, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी हीरापुर, टाटीबंध, खमतराई, कोटा कॉलोनी में आम जनता से रूबरू हुये।

Janvandan Yatra, Vikas Upadhyay, disabled person presented Shagun Rashi, Raipur West MLA Vikas Upadhyay, Assembly elections, Khabargali

कांग्रेस प्रत्याशी ने उनका आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं जनता का सेवक हूँ और हमेशा रहूँगा, मेरा जीवन आम लोगों के लिए है, उनकी खुशी ही मेरी खुशी है। पाँच साल उनके बीच गुजारें हैं और आगे भी उन्हीं का होकर रहूँगा। सरकार बनते ही गैस सिलेण्डर में 500 रूपये की सब्सिडी मिलनी शुरू हो जाएगी, करीब 42 लाख उपभोक्ताओं को 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जाएगी, 6000 सरकारी स्कूलों को स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में अपग्रेड किया जाएगा, छत्तीसगढ़ियों को सड़क दुर्घटना की स्थिति में निःशुल्क ईलाज मिलेगा, महिलाओं द्वारा संचालित स्व सहायता समूह का कर्जा माफ होगा, 17.5 लाख गरीब परिवारों को आवास की सुविधा मिलेगी, साथ ही गरीब परिवारों को 10 लाख और एपीएल के श्रेणी में आने वाले परिवारों का 5 लाख तक का ईलाज का खर्च सरकार उठायेगी, धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर्स की संख्या में भी सरकार बढ़ोतरी करेगी।

Janvandan Yatra, Vikas Upadhyay, disabled person presented Shagun Rashi, Raipur West MLA Vikas Upadhyay, Assembly elections, KhabargaliJanvandan Yatra, Vikas Upadhyay, disabled person presented Shagun Rashi, Raipur West MLA Vikas Upadhyay, Assembly elections, Khabargali

 

Category