तीन दिवसीय भव्य आयोजन प्रदेश की व्यावसायिक दुनिया में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा
रायपुर (खबरगली) जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गनाइजेशन (JITO) के रायपुर चैप्टर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के 'PAGARIYA JBN 360' बिज़नेस कॉन्क्लेव के शुरू होने में अब केवल 3 दिन बचे हैं। 13, 14 और 15 दिसंबर 2025 को जैनाम मानस भवन, रायपुर में होने वाला यह तीन दिवसीय भव्य आयोजन प्रदेश की व्यावसायिक दुनिया में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होने के लिए तैयार है। आयोजन के पहले दिन छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री, वाणिज्यिक कर, आवास और पर्यावरण, योजना और सांख्यिकी मंत्री श्री ओपी चौधरी मुख्य अतिथि और विशेष अतिथि के रूप में रायपुर पश्चिम विधायक श्री राजेश मूणत उपस्थित रहेंगे। साथ ही मुंबई से रिद्धिसिद्धि बुलियंस लिमिटेड (आरएसबीएल) के चेयरमेन और जैन अंतर्राष्ट्रीय व्यापार संगठन (JITO) के संस्थापक सदस्यों और निदेशकों में से एक श्री पृथ्वीराज कोठारी की विशेष मौजूदगी रहेगी।आयोजन में जीतो के अपैक्स बॉडी के अन्य पदाधिकारी और JITO रायपुर के चेयरमेन श्री त्रिलोकचंद बरडिया शामिल होंगे।
यह आयोजन रायपुर के इतिहास में पहला मौका है जब राष्ट्रीय स्तर का ऐसा बिज़नेस कॉन्क्लेव आयोजित किया जा रहा है। इसमें देश भर से उद्यमी, पेशेवर और उद्योग विशेषज्ञ एक ही मंच पर जुटेंगे, जिससे स्थानीय व्यापार जगत को राष्ट्रीय स्तर पर जुड़ने का अभूतपूर्व अवसर मिलेगा। JITO द्वारा इवेंट कन्वीनर के रूप में श्री निकेश बरडिया और उनके साथ श्री प्रशांत गोलछा, पीयूष जैन और जेबीएन के रायपुर-भिलाई के चारों चैप्टर की टीम साथ में आयोजन की सफलता पर लगी हुई है।
मोटिवेशन स्पीकर्स प्रतिभागियों को प्रेरित करेंगे
- 13 दिसम्बर को मोटिवेशन स्पीकर एवं बिजनेस कोच श्री राहुल जैन और नीलांस एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक (MD) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO)दीपक संघवी उपस्थित रहेंगे।
- 14 दिसम्बर को मोटिवेशन स्पीकर डॉ उज्जवल पाटनी सहभागिता करेंगे। दोनों दिन रेफरल मीट और भामाशाह कनेक्ट आयोजित होगा। रोजाना आयोजन के अंतिम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा।
दो दिनों के पावर-पैक्ड सत्र और नेटवर्किंग
श्री निकेश बरडिया ने इस आयोजन को अपने लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा, "हम दो दिनों के पावर-पैक्ड बिज़नेस सेशन्स, नॉलेज शेयरिंग, हाई-इम्पैक्ट नेटवर्किंग और नए अवसरों से भरपूर एक अनोखा अनुभव देने जा रहे हैं।" बरडिया ने आगे बताया कि इस कॉन्क्लेव में एक व्यापक बिज़नेस एक्सपो, प्रीमियम स्टॉल्स और ब्रांड शोकेस भी शामिल होंगे, जो प्रतिभागियों को वास्तविक व्यापारिक लाभ प्रदान करेंगे।
यह रहेंगे प्रमुख आकर्षण
- 2 दिनों की इंटेन्सिव बिज़नेस मास्टरक्लासेस।
- देश भर के उद्यमियों के साथ हाई-इम्पैक्ट नेटवर्किंग सत्र।
- विशाल बिज़नेस एक्सपो और प्रीमियम स्टॉल्स।
- प्रेरणादायक सत्र, पैनल चर्चाएँ और उद्योग विशेषज्ञों के साथ सीधा संवाद।
प्रतिष्ठित प्रायोजकों का सहयोग
कई प्रमुख स्थानीय और राष्ट्रीय कंपनियों ने इस ऐतिहासिक आयोजन में सहयोग किया है। मुख्य प्रायोजकों में PC Surya Group, AT Jewellers, Solid Mix, Wavecon Cooler, SRV Solar, Audi, Arihant इंफ़्रा, तथा अन्य सहयोगी संस्थाएँ शामिल हैं। रायपुर का उद्यमी समुदाय इस आयोजन का गवाह बनने के लिए तैयार है, जो शहर की व्यावसायिक संस्कृति और नवाचार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का वादा करता है।
- Log in to post comments