के.एन.किशोर को मिली जनसंचार में डाक्टरेक्ट की उपाधि

Of.  N. Kishore, Mass Communication Subject, PhD, Doctorate of Philosophy, Use of Social Media for Political Communication, A Study on Facebook and Twitter Use by Political Parties, A Special Reference to Chhattisgarh, Dr. Shahid Ali Head, Department of Mass Communication Kushabhau Thackeray Journalism and  University of Mass Communication Raipur,Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग के शोधार्थी के. एन.किशोर को जनसंचार विषय में पीएचडी (डाक्टरेट ऑफ फिलॉसफी) की उपाधि प्रदान की गई है। श्री किशोर ने "यूज़ आफ सोशल मीडिया फार पोलिटिकल कम्युनिकेशन - ए स्टडी आन फेसबुक एंड ट्वीटर यूज़ बाई पोलिटिकल पार्टीज (ए स्पेशल रिफ्रेंस टू छत्तीसगढ़)" विषय पर अपना शोध कार्य जनसंचार विभाग के अध्यक्ष डॉ. शाहिद अली के निर्देशन में पूर्ण किया है।

विभागाध्यक्ष डॉ. शाहिद अली ने शोधार्थी को पीएचडी की उपाधि मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जनसंचार शोध केंद्र द्वारा लगातार मीडिया शोध के विभिन्न आयामों पर शोध कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि जनसंचार विभाग में अब तक 12 शोधार्थी पीएचडी की उपाधि प्राप्त कर चुके हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर बल्देव भाई शर्मा एवं कुलसचिव डॉ. आनंद शंकर बहादुर ने शोधार्थी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।

Category