केशरवानी महिला सभा का राज्य स्तरीय डिज़िटल तीज उत्सव और महर्षि कश्यप जयंती समारोह सम्पन्न

Kesharwani womens , digital teej utsav, maharshi kashyap jayanti, khabargali

दिवसीय कार्यक्रम संचालन और सम्पूर्ण डिज़िटल संयोजन तोषी गुप्ता केशरवानी, सारंगढ़ द्वारा किया गया

Image removed.

रायपुर (khabargali) छ. ग. केशरवानी महिला सभा द्वारा राज्य स्तरीय डिज़िटल तीज उत्सव और महर्षि कश्यप जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। दो दिवसीय राज्य स्तरीय इस डिज़िटल उत्सव की जानकारी देते हुए प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती कविता केशरवानी जी ने बताया कि छत्तीसगढ़ के 25 नगर सभाओं के प्रतिभागियों ने इस राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभागिता निभाई।

प्रदेशाध्यक्ष श्रीमती कविता केशरवानी जी की अध्यक्षता में इस उत्सव की मुख्य अतिथि श्रीमती कल्याणी केशरवानी जी संरक्षक,अ.भा. केशरवानी वैश्य महिला सभा अतिथि श्रीमती प्रीति गुप्ता संरक्षक, प्रदेश केशरवानी वैश्य महिला सभा थी। इस उत्सव में तीज क्वीन , फैशन शो, बेस्ट सास बहू की जोड़ी तथा मिमिक्री शो की प्रतियोगिताएं रखी गई थी। तीज क्वीन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर नीतू केशरवानी, सारंगढ़, द्वितीय स्थान पर वर्षा केशरवानी बलौदाबाजार तथा खुशबू केशरवानी शिवरीनारायण, एवं तृतीय स्थान पर रोशनी केशरवानी रायपुर तथा आरती केशरवानी रायगढ़ को प्राप्त हुआ। साथ ही बेस्ट 16 श्रृंगार ऋतु केशरवानी भटगांव, मोस्ट कॉन्फिडेंट पर्सनालिटी सुमन केशरवानी केरा,बेस्ट स्माइल दीपिका गुप्ता,बिलासपुर तथा मोस्ट फोटोजेनिक पर्सनालिटी प्रशंसा गुप्ता अम्बिकापुर को प्राप्त हुआ।

Image removed.

फैशन शो में जूनियर केटेगरी में प्रथम स्थान कु. दृष्टि केशरवानी लोरमी, द्वितीय स्थान कु. विधि गुप्ता लोरमी, तथा तृतीय स्थान कु. अनाया केशरी कवर्धा ने प्राप्त किया,साथ ही मोस्ट कॉन्फिडेंट पर्सनालिटी कु. समृद्धि गुप्ता मुंगेली तथा मोस्ट एनर्जेटिक पर्सनालिटी कु. अंशिका केशरवानी जांजगीर को प्राप्त हुआ। सीनियर केटेगरी में प्रथम स्थान कु. अवनी गुप्ता बिलासपुर, द्वितीय स्थान कु. सान्वी केशरवानी रायपुर, तृतीय स्थान कु. वर्तिका केशरवानी भटगांव एवं कु. सौम्या गुप्ता कोरबा, स्पेशल ड्रेस कु. तनिष्का केशरवानी, सारंगढ़ को प्राप्त हुआ।

Image removed.

बेस्ट सास बहू की जोड़ी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अलका शिखा केशरवानी सारंगढ़ , द्वितीय स्थान मनीषा अदिति केशरवानी बिलासपुर तथा रजनी आकांक्षा केशरवानी बलौदाबाजार, तृतीय स्थान मनोरमा प्रतिमा गुप्ता मुंगेली, रामप्यारी सरला गुप्ता खैरागढ़ को प्राप्त हुआ। मिमिक्री शो जूनियर केटेगरी में प्रथम स्थान जिज्ञासा गुप्ता शिवरीनारायण, द्वितीय स्थान राशि केशरवानी बिलासपुर, अंशिका केशरवानी कवर्धा, तृतीय स्थान मौली गुप्ता देवकर तथा सृष्टि गुप्ता कोरबा, तथा सीनियर केटेगरी में रुचि केशरवानी केरा प्रथम तथा साक्षी केशरवानी चंद्रपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सम्पूर्ण प्रतियोगिताओं में समाज के राष्ट्रीय और प्रादेशिक स्तर के पदाधिकारी एवं प्रतियोगिताओं के विशेषज्ञ शामिल थे। दो दिवसीय कार्यक्रम संचालन और सम्पूर्ण डिज़िटल संयोजन तोषी गुप्ता केशरवानी, सारंगढ़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत मे प्रदेश महामंत्री श्रीमती दिव्या केशरवानी सारंगढ़, ने आभार प्रदशन कर कार्यक्रम का समापन किया।

Image removed.

 

Category