कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में शनिवार को छग बंद का आव्हान

Udaipur, Rajasthan, protest against Kanhaiyalal massacre, Bharatiya Janata Party, Vishwa Hindu Parishad, business organization Chhattisgarh Chamber of Commerce, Amar Parwani, General Secretary Ajay Bhasin, Treasurer Uttamchand Golcha, Working President Rajendra Jaggi, Vikram Singhdev, Ram Mandhan, Manmohan Agarwal, Chhattisgarh  , khabargali

बंद को छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स का नैतिक समर्थन,दोपहर दो बजे तक

रायपुर (khabargali) राजस्थान के उदयपुर में हुई कन्हैयालाल हत्याकांड के विरोध में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी तथा विश्व हिंदू परिषद ने छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया है। भाजपा के सभी घटकों ने इस बंद को समर्थन देने के लिए व्यापारिक संस्थानों से भी अपील है और बंद को लेकर पूरे राज्य में इसका प्रचार किया गया। वहीं दूसरी ओर बंद को लेकर विश्व हिंदू परिषद द्वारा पत्रकारवार्ता ली गई जिसमें सभी लोगों से बंद को समर्थन दिए जाने की अपील की हैं। उल्लेखनीय है कि नुपूर शर्मा के विवादित बयान पर समर्थन देने वाले कन्हैयालाल शर्मा की पिछले दिनों अलगाववादी तत्वों ने उसके दुकान में घूसकर नृशंस हत्या कर दी थी जिसकी पूरे देश भर में सभी वर्गों द्वारा कड़ी आलोचना की गई और उसके हत्यारों को पकड़े जाने के बाद सशक्त से सशक्त सजा दिए जाने की मांग की गई हैं।

चेम्बर द्वारा इस घटना की कड़ी निंदा और भर्त्सना की गई

वहीं राज्य के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स ने भी घटना की निंदा करते हुए बंद को नैतिक समर्थन दिया है लेकिन इसके लिए बंद का समय आधे दिन यानि की दोपहर दो बजे तक तय किया है। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष अमर पारवानी, महामंत्री अजय भसीन, कोषाध्यक्ष उत्तमचंद गोलछा, कार्यकारी अध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी,विक्रम सिंहदेव,राम मंधान, मनमोहन अग्रवाल ने बताया कि आज दिनांक 1 जुलाई को चै. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन बाम्बे मार्केट रायपुर में व्यापारिक संघों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की आपात बैठक आयोजित कर उदयपुर में घटित घटना की घोर निंदा करते हुए विश्व हिन्दू परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत से प्राप्त पत्र पर चर्चा की गई जिसमें एक दिवसीय रायपुर बंद में चेम्बर से समर्थन मांगा गया इस पर कार्यकारिणी ने एसोसियेशनों से प्राप्त सुझाव एवं समर्थन के आधार पर निर्णय लिया गया कि दिनांक 2 जुलाई 2022, शनिवार को दोपहर दो बजे तक बंद का नैतिक समर्थन करती है। जिसमे सब्जी, फल,दवाई पेट्राल पंप एवं अति आवश्यक सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है। बैठक के अंत में श्री कन्हैयालाल जी की आत्मा की शांति के लिये दो मिनट का मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इन्होंने किया बंद का समर्थन

रायपुर पुस्तक विके्रता संघ, रायपुर इलेक्ट्रिकल मर्चेन्ट एसोसियेशन, रायपुर सराफा एसोसियेशन, मालवीय रोड शारदा चैक व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ सराफा एसोसियेशन, रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसियेशन, महात्मा गांधी मार्ग व्यापारी संघ, रविभवन व्यापारी संघ, श्री बंजारी रोड व्यापारी संघ, टू व्हीलर अर्थोराइज्ड डीलर एसोसियेशन, गोलबाजार व्यापारी संघ(परिवार), गुरूनानक मार्केट शारदा चैक व्यापारी संघ, मालवीय रोड जवाहर बाजार व्यवसायिक कल्याण समिति, महादेवघाट रोड व्यापारी संघ, हार्डवेयर पेंट्स एंड सेनेटरी वेयर डीलर्स एसोसियेशन, श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति, डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसियेशन, रायपुर, आलू प्याज आढ़तिया संघ, व्यापारी संघ बिरगांव, डूमरतराई व्यापारी कल्याण महासंघ, रायपुर आप्टिकल व्यापारी वेलफेयर एसोसियेशन, रायपुर एफएमसीजी डिस्ट्रब्यूटर एसोसियेशन सहित अनेक व्यापारिक संघों के प्रतिनिधियों ने बंद का समर्थन किया।

Category