नई दिल्ली (खबरगली) भारत के बाद कोलंबिया में बड़ा प्लेन क्रैश हुआ है। कोलंबिया–वेनेजुएला सीमा के पास नॉर्टे डे सैंटेंडर प्रान्त में Satena एयरलाइन का व्यावसायिक विमान टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद दुर्घटनाग्रस्त होकर आग के गोलो में तब्दील हो गया। हादसे में कोलंबियाई सांसद सहित 15 लोग मारे गए हैं।
28 जनवरी को महाराष्ट्र के बारामती (Baramati) में विमान हादसे में महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार का निधन हो गया था। बारामती एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान उनका चार्टर्ड प्लेन क्रैश हो गया। हादसे में पवार के सुरक्षाकर्मी, दो पायलट और एक महिला क्रू मेंबर समेत 5 लोगों की मौत हो गई। पवार को आज सुबह 11 बजे बारामती में मुखाग्नि दी जाएगी। भारत के बाद अब कोलंबिया विमान हादसा हुआ है।
कोलंबिया और वेनेजुएला की सीमा से सटे नॉर्टे डे सैंटेंडर प्रान्त में बुधवार को Satena एयरलाइन का एक व्यावसायिक विमान क्रैश हो गया, जिसमें सवार सभी 15 लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना टेकऑफ के कुछ ही मिनटों बाद हुई, जब विमान कुकुटा से उड़ान भरने के बाद ओकाना जा रहा था। सरकारी और एयरलाइन अधिकारियों ने पुष्टि की है कि दुर्घटनाग्रस्त विमान Beechcraft 1900D था, जिसमें 13 यात्री और 2 क्रू मेंबर्स सवार थे। मरने वालों में देश के एक मौजूदा सांसद और आगामी चुनावों में हिस्सा ले रहे एक विधायी उम्मीदवार भी शामिल हैं।
- Log in to post comments