मौसम विभाग नें छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में जारी किया अलर्ट

Weather reports khabargali

रायपुर(khabargali)। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रायपुर, बिलासपुर, सरगुजा, बस्तर और दुर्ग संभाग के लिए ये अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विज्ञानी एस के अवस्थी ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे लगे उत्तरी ओड़िसा तट और पश्चिम बंगाल तट के ऊपर स्थित है. जो अधिक प्रबल होकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ते हुए ओड़िसा, झारखंड और उत्तर छत्तीसगढ़ की ओर आगे बढ़ सकता है.

छत्तीसगढ़ में मौसम अलर्ट, भारी बारिश की संभावना

एक द्रोणिका दक्षिण पंजाब से निम्न दाब के केंद्र तक हरियाणा, उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश, उत्तर-पूर्व मध्य प्रदेश, उत्तर छत्तीसगढ़ और झारखंड होते हुए 1.5 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है. जिसके प्रभाव से प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना भी बन रही है.

वहीं एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. बारिश की वजह से प्रदेश के अधिकतम तापमान में परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.

Category