
रायपुर (khabargali) 87 वर्षीय सामाजिक सांस्कृतिक शैक्षणिक संस्था महाराष्ट्र मण्डल में द्विवार्षिक निर्वाचन की सूचना 2022-24 के लिये समस्त सदस्यों को दी गयी थी। निर्वाचन अधिकारी श्री प्रसन्न निमोणकर ने बताया कि 18 फरवरी तक नियमानुसार 1 पद अध्यक्ष एवं 6 पद कार्यकारिणी सदस्य के निर्वाचन के लिये नामांकन फॉर्म भरे जाने थे। निर्धारित तिथि में अध्यक्ष पद के लिये श्री अजय मधुकर काले,एवं कार्यकारिणी के 6 पदों के लिये श्री चेतन गोविंद दण्डवते,श्री दीपक केशव किरवईवाले,श्री श्यामसुंदर खंगण,श्रीमती विशाखा तोफखानेवाले,सौ गीता दलाल एवं श्रीमती संजना(नमिता)शेष ने नामांकन दाखिल किया था और किसी भी अन्य सदस्य द्वारा नामांकन फॉर्म न भरने के कारण निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा की गई ।
उल्लेखनीय है कि अजय काले 7 वी बार अध्यक्ष पद पर अपने सदस्यो के साथ निर्विरोध विजयी बने है।इसलिये13 मार्च को किसी भी प्रकार के मतदान की अब आवश्यकता नही रही। निर्वाचन पश्चात अजय काले टीम ने सदस्यो का आभार व्यक्त किया जिन्होंने 6 बार निर्विरोध सेवा का अवसर दिया व बताया कि जल्द ही पूरी समिति वो तय करेंगे।
- Log in to post comments