प्रसन्न निमोणकर

रायपुर (khabargali) 87 वर्षीय सामाजिक सांस्कृतिक शैक्षणिक संस्था महाराष्ट्र मण्डल में द्विवार्षिक निर्वाचन की सूचना 2022-24 के लिये समस्त सदस्यों को दी गयी थी। निर्वाचन अधिकारी श्री प्रसन्न निमोणकर ने बताया कि 18 फरवरी तक नियमानुसार 1 पद अध्यक्ष एवं 6 पद कार्यकारिणी सदस्य के निर्वाचन के लिये नामांकन फॉर्म भरे जाने थे। निर्धारित तिथि में अध्यक्ष पद के लिये श्री अजय मधुकर काले,एवं कार्यकारिणी के 6 पदों के लिये श्री चेतन गोविंद दण्डवते,श्री दीपक केशव किरवईवाले,श्री श्यामसुंदर खंगण,श्रीमती विशाखा तोफखानेवाले,सौ गीता दलाल एवं श्रीमती संजना(नमिता)शेष ने नामांकन द