महाशिवरात्रि पर लगातार 44 घंटे होंगे महाकाल के दर्शन

On Mahashivratri, Mahakal will be seen for 44 hours continuously, Lord Mahakal will be worshipped for four times, Ujjain, world famous Jyotirlinga Mahakal temple, Khabargali

भगवान महाकाल की चार प्रहर की पूजा होगी

उज्जैन (खबरगली) विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि के लिए मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात 2.30 बजे मंदिर के पट खुलेंगे। इसके साथ ही आम दर्शन का सिलसिला शुरू हो जाएगा। भक्तों को लगातार 44 घंटे भगवान महाकाल के दर्शन होंगे। इस दौरान गर्भ ग्रह में लगातार भगवान महाकाल की महापूजा का अनुक्रम चलता रहेगा। ज्योतिर्लिंग की पूजन परंपरा के अनुसार, भगवान महाकाल की चार प्रहर की पूजा होगी। मंदिर प्रशासन ने भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सामान्य, वीआईपी तथा वृद्ध व दिव्यांग श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग द्वार से प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह 7.30 से 8.15 बजे तक बालभोग आरती,सुबह 10.30 से 11.15 बजे तक भोग आरती होगी व दोपहर 12 बजे महाकाल की शासकीय पूजा होगी।

Category