महिला-19 वन डे क्रिकेट ट्रॉफी 2023 इंदौर में 8 अक्टूबर से,छग की टीम अंशी अग्रवाल की कप्तानी में खेलेगी

Women-19 One Day Cricket Trophy 2023 in Indore from October 8, Chhattisgarh team will play under the captaincy of Anshi Agarwal, Khabargali

रायपुर (khabargali) महिला-19 वन डे क्रिकेट ट्रॉफी 2023 के लिए छत्तीसगढ़ की टीम अंशी अग्रवाल के नेतृत्व में पांच राज्यों के साथ मैच खेलने के लिए 5 अक्टूबर को रायपुर से इंदौर रवाना होगी। टूर्नामेंट 8 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। इंदौर में पश्चिम बंगाल,हरियाणा,उत्तराखंड,त्रिपुरा व नागालैंड के साथ छत्तीसगढ़ टीम के मैचेस होंगे। इसके लिए छत्तीसगढ़ की टीम आरडीसीए एकेडमी में लगातार अभ्यास कर रही है। इससे पूर्व छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के हवाले से चयनित सोलह खिलाडियों को सूचना भेजकर टूर्नामेंट के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी गई थी। सभी खिलाडिय़ों का रिपोर्ट फिटनेस से लेकर अन्य दस्तावेज संकलित करने के लिए होटल ट्राइटन बुलाया गया था।

यह भी बताया गया है कि टीम में चयनित खिलाड़ी केवल पहले 2 मैचों के लिए हैं। बाद के मैचेस के लिए राज्य क्रिकेट संघ खिलाडी तय करेगी। यहां बताना जरूरी होगा कि टीम कैप्टेन अंशी अग्रवाल पहले भी कई बार बड़े मैचेस में शामिल हो चुकी हैं मध्यम क्रम के बल्लेबाज व मीडियम पेसर बॉलर के रूप में अंशी का अब तक का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है।

टीम में इन सोलह खिलाडिय़ों के नाम हैं 

अंशी अग्रवाल,अर्चिता मिस्त्री,भाविका साहू,चित्रा पटेल,मानश्री मौर्या,मानस साव,मानसी सिंग ठाकुर(विकेटकीपर),मानसी उपाध्याय,राधिका नेताम,रिया सिंग,साक्षी शुक्ला,सेजल वर्मा(विकेट कीपर),शांति बघेल,सिलमानी खंडूलना,तान्या बेरिया व योगिता लहरे शामिल हैं।

Category