
गुजरात (खबरगली) भाजपा सरकार में सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। सभी मंत्रियों ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को सौंपा है। बता दें सीएम भूपेंद्र पटेल के घर पर 16 अक्टूबर 2025, गुरुवार को अहम मीटिंग के बाद इस्तीफा दिय। इस मीटिंग में मुख्यमंत्री को छोड़कर सभी मंत्रियों के इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए हैं।
इस्तीफा देने वाले मंत्रियों की लिस्ट-
कनुभाई देसाई – फाइनेंस, एनर्जी और पेट्रोकेमिकल्स (पारडी)
बलवंतसिंह राजपूत – इंडस्ट्रीज़, लेबर और एम्प्लॉयमेंट (सिद्धपुर)
ऋषिकेश पटेल – हेल्थ, फैमिली वेलफेयर और हायर एजुकेशन (विसनगर)
राघवजी पटेल – एग्रीकल्चर, एनिमल हस्बैंड्री और फिशरीज़ (जामनगर रूरल)
कुंवरजीभाई बावलिया – वॉटर सप्लाई और सिविल सप्लाईज़ (जसदन)
भानुबेन बाबरिया – सोशल जस्टिस और विमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट (राजकोट रूरल)
मुलुभाई बेरा – टूरिज्म, फॉरेस्ट और एनवायरनमेंट (खंभालिया)
कुबेर डिंडोर – एजुकेशन और ट्राइबल डेवलपमेंट (संतरामपुर ST)
नरेश पटेल – गणदेवी
बच्चूभाई खबाद – देवगढ़ बारिया
परषोत्तम सोलंकी – भावनगर रूरल
हर्ष सांघवी – मजूरा
जगदीश विश्वकर्मा – निकोल
मुकेशभाई ज़िनाभाई पटेल – ओलपाड
कुंवाजीभाई हलपति – मांडवी (ST)
भिकुभाई चतुरसिंह परमार – मोडासा
- Log in to post comments