नक्सल संगठन को अब तक का सबसे बड़ा झटका: 1 करोड़ के इनामी CC मेंबर भूपति ने 60 साथियों के साथ किया आत्मसमर्पण

Biggest blow to Naxal organisation so far: CC member Bhupati, carrying a bounty of Rs 1 crore, commits suicide along with 60 associates, Chhattisgarh, Khabargali

CM साय ने फैसले का किया स्वागत

गढ़चिरौली (खबरगली) महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में 1 करोड़ रुपये के इनामी नक्सली मोझुल्ला उर्फ भूपति उर्फ सोनू दादा सहित लगभग 60 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना का स्वागत करते हुए कहा कि देश जानता है कि सुरक्षा बल नक्सलवाद के खिलाफ लगातार सफलता हासिल कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के संकल्प के अनुसार मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद को समाप्त किया जाएगा। CM ने कहा कि छत्तीसगढ़, विशेषकर बस्तर क्षेत्र में अब विकास को बढ़ावा मिलेगा और नक्सलवाद से जुड़े अवरोध समाप्त होंगे।

सोनू दादा ने जारी किया शांति प्रस्ताव

सोनू दादा ने हाल ही में प्रेस नोट के जरिए सरकार के साथ शांति स्थापित करने की अपील की थी। इसके बाद संगठन में खलबली मची और PLGA को उनके और साथियों से हथियार छीनने के निर्देश दिए गए। सुरक्षा खतरे के चलते सोनू और उनके साथी आत्मसमर्पण करने को मजबूर हुए।

जानें नक्सली नेता भूपति को

सोनू दादा का असली नाम मल्लोजुला वेणुगोपाल है। वे लगभग 69 साल के हैं, पिता वेंकटैय्या, निवासी ग्राम पेद्दापल्ली, जिला करीमनगर, तेलंगाना। शिक्षा: बी.कॉम पत्नी: डीवीसी ताराबाई, उम्र 50 साल, आंध्रप्रदेश निवासी संगठन में पद: पोलित ब्यूरो सदस्य, सेन्ट्रल कमेटी सदस्य, सचिव CRB, प्रवक्ता भाकपा माओवादी हथियार: AK-47 इनाम: 1 करोड़ रुपये

बस्तर में भाजपा नेता की निर्मम हत्या

इसी बीच बस्तर के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने भाजपा नेता पूनेम सत्यम को बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक के पास नक्सलियों ने पर्चा फेंका, जिसमें लिखा गया कि सत्यम पुलिस मुखबिर का काम कर रहा था और संगठन की जानकारी सरकार तक पहुंचा रहा था।

Category