मुख्यमंत्री भूपेश करेंगे ब्रह्मवीर की पुस्तक ‘बुत मरते नहीं’ का विमोचन

Brahmveer Singh, Idols do not die, Chief Minister Bhupesh Baghel will release the book, Journalist, writer and coordinating editor of Haribhoomi Samachar, Novel named Dand Ka Aranya, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

रायपुर (khabargali) पत्रकार, लेखक व हरिभूमि समाचार के समन्वयक संपादक ब्रह्मवीर सिंह की पुस्तक ‘बुत मरते नहीं’ का विमोचन कल 21 सितम्बर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल करेंगे।यह कार्यक्रम शाम 6 बजे रायपुर के होटल बेबीलोन में होगा।

Brahmveer Singh, Idols do not die, Chief Minister Bhupesh Baghel will release the book, Journalist, writer and coordinating editor of Haribhoomi Samachar, Novel named Dand Ka Aranya, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

02 जुलाई, 1979 को भरतपुर, राजस्थान में जन्में ब्रह्मवीर ने भोपाल से पत्रकारिता में डिप्लोमा किया और 1999 में ‘दैनिक भास्कर’, भोपाल से पत्रकारिता की शुरुआत की फिर वे रायपुर में वर्ष 2000 से प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों में समान रूप से सक्रिय रहे । वर्तमान में वे हरिभूमि समाचार के समन्वयक संपादक हैं। इस बीच उनके द्वारा संवेदनशील विषयों विषयों पर शोधपरक खबरें और सतत लेखन जारी है। अब तक ‘दशरथ का वनवास’, ‘उधार की दुल्हन’, ‘कार्तिकी काकी’, ‘खेती की मौत’, ‘अमावस की आस्था’, ‘बाबा की सियासत’ एवं ‘दलित की दोस्ती’ (कहानियाँ) एवं ‘अभिमत’ पुस्तक के बाद ब्रह्मवीर सिंह का दंड का अरण्य नामक उपन्यास प्रकाशित हो चुका है , जिसमें नक्सलवाद से उपजे दर्द को लेकर उनकी निष्पक्ष दृष्‍टि सामने आई थी। वर्ष 2020 में उन्हे छत्तीसगढ़ का प्रतिष्ठित चन्दूलाल चन्द्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार भी मिल चुका है।

Brahmveer Singh, Idols do not die, Chief Minister Bhupesh Baghel will release the book, Journalist, writer and coordinating editor of Haribhoomi Samachar, Novel named Dand Ka Aranya, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.Brahmveer Singh, Idols do not die, Chief Minister Bhupesh Baghel will release the book, Journalist, writer and coordinating editor of Haribhoomi Samachar, Novel named Dand Ka Aranya, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.