मूरा में अदाणी फाउंडेशन का ‘शिक्षण सामग्री वितरण एवं पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रम’ सफलतापूर्वक संपन्न

Adani Foundation's 'teaching material distribution and environmental protection program' successfully completed in Mura, Raipur, Government Higher Secondary School Campus located in village Mura of Tilda development block, Chhattisgarh, Khabargali

 4500+ छात्र-छात्राओं को लाभ, जिनमें मूरा के 300+ विद्यार्थी शामिल

40 विद्यालयों को शिक्षण सामग्री और खेल किट प्रदान

75 इंच का सैमसंग इंटरैक्टिव पैनल और आधुनिक साउंड सिस्टम

16 अंगीकृत ग्रामों में 15 दिन का पखवाड़ा आयोजित कर 5400 विद्यार्थियों को दिए 15,000 फलदार पौधे

रायपुर (खबरगली) तिल्दा विकासखंड के ग्राम मूरा स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में अदाणी पॉवर लिमिटेड, रायखेड़ा की सीएसआर पहल के अंतर्गत अदाणी फाउंडेशन द्वारा ‘उत्थान’ कार्यक्रम के तहत शिक्षण सामग्री वितरण एवं पर्यावरण संरक्षण का भव्य आयोजन उत्साह और गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण विद्यार्थियों को उन्नत शैक्षिक एवं खेल संसाधन उपलब्ध कराना और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था।

Adani Foundation's 'teaching material distribution and environmental protection program' successfully completed in Mura, Raipur, Government Higher Secondary School Campus located in village Mura of Tilda development block, Chhattisgarh, Khabargali

शिक्षण एवं खेल सामग्री वितरण के अंतर्गत हाई स्कूल, मिडिल स्कूल, प्राइमरी स्कूल एवं न्यू प्राइमरी स्कूल मूरा सहित क्षेत्र के 40 विद्यालयों के लिए 75 इंच का सैमसंग इंटरैक्टिव पैनल, आधुनिक साउंड सिस्टम, क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, कैरम और बैडमिंटन जैसी खेल सामग्रियों से युक्त स्पोर्ट्स किट, नवोदय प्रवेश परीक्षा हेतु विशेष पुस्तकें और बैग, तथा ‘उत्थान’ डायरी और नोटबुक्स प्रदान की गईं। इस पहल से मूरा ग्राम के 300 से अधिक छात्रों और आसपास के 40 विद्यालयों के 4500 से अधिक छात्र-छात्राओं को लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त अदाणी फाउंडेशन ने 16 अंगीकृत ग्रामों में पर्यावरण संरक्षण पखवाड़ा आयोजित किया था, जिसके दौरान 5000 विद्यार्थियों को दो-दो फलदार पौधे वितरित कर घरों और आंगनों में रोपण कराया गया।

इसी पहल की अंतिम कड़ी के रूप में आज मूरा में 400 विद्यार्थियों को दो-दो फलदार पौधे दिए गए और विद्यालय परिसर में श्री सुधाकर टंडन, श्री जी. मुरलीधरन एवं श्री गोपाल सिंह देवोरा के कर-कमलों से सामूहिक वृक्षारोपण सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में एपीएल-रायपुर और अदाणी फाउंडेशन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान छात्रोंने सरस्वती वंदना और छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ की, जिन्हें अतिथियों ने सराहा।

Adani Foundation's 'teaching material distribution and environmental protection program' successfully completed in Mura, Raipur, Government Higher Secondary School Campus located in village Mura of Tilda development block, Chhattisgarh, Khabargali

ग्राम पंचायत मूरा की सरपंच श्रीमती कंचन गायकवाड़ ने अदाणी फाउंडेशन का आभार व्यक्त किया और बच्चों के शैक्षणिक विकास हेतु भविष्य में भी सहयोग की अपेक्षा जताई। अंत में सरपंच एवं पंचायत प्रतिनिधियों ने अतिथियों को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। यह आयोजन शिक्षा, खेल और पर्यावरण संरक्षण का अद्भुत संगम बनकर पूरे क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत करता है।

अतिथियों के विचार

श्री सुधाकर टंडन , चीफ बिज़नेस ऑफिसर, एपीएल-रायपुर ने कहा, “गाँव के बच्चों के सपनों को पंख देने के लिए शिक्षा और खेल दोनों आवश्यक हैं। आप सबमें असीम क्षमता है, बस मेहनत और लगन से आगे बढ़ते रहें।” श्री जी. मुरलीधरन प्रोजेक्ट हेड ने कहा, “खेल हमें टीम भावना, अनुशासन और धैर्य सिखाते हैं। पढ़ाई के साथ खेलों में भी भाग लें, यही संतुलन आपको जीवन में सफल बनाएगा।” श्री गोपाल सिंह देवोरा ज़ोनल हेड एपीएल मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने कहा, “शिक्षा के साथ पर्यावरण की जिम्मेदारी निभाना भी उतना ही आवश्यक है। पेड़ लगाएँ, उनकी देखभाल करें और अपने गाँव को हरा-भरा बनाएँ।”

Category