
नई दिल्ली (खबरगली) बुकिंग कंपनी OYO ने अपनी चेक इन पॉलिसी में बड़ा बदलाव किया है. नई चेक-इन पॉलिसी के तहत अब अनमैरिड कपल्स को चेक-इन की अनुमति नहीं दी जाएगी. नई पॉलिसी के अनुसार, कपल्स को चेक-इन के समय अपने रिश्ते का प्रूफ देना होगा. यह पॉलिसी ऑनलाइन बुकिंग के लिए भी लागू होगी.
कंपनी का क्या है उद्देश्य
ओयो का यह कदम कंपनी को लेकर लोगों के माइंडसेट को बदलने के लिए उठाए गए ब्रॉडर प्रोग्राम का पार्ट है. इसका उद्देश्य कंपनी की छवि को बेहतर करना और इसे परिवारों, छात्रों, बिजनेसमैन और सोलो ट्रैवलर के लिए एक सेफ ऑप्शन उपलब्ध कराना है. इसके तहत ओयो लंबे समय तक ठहरने और बार-बार बुकिंग को बढ़ावा देना चाहता है, जिससे ग्राहक का भरोसा बढ़े. ओयो नॉर्थ इंडिया के रीजन हेड पावस शर्मा का कहना है कि ओयो सुरक्षित और जिम्मेदार हॉस्पिटैलिटी प्रथाओं को बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है. हम व्यक्तिगत स्वतंत्रता का सम्मान करते हैं, लेकिन यह भी समझते हैं कि हमें स्थानीय कानून और सामाजिक समूहों के साथ सहयोग करना होगा. इस नीति के असर का समय-समय पर रिव्यू किया जाएगा. इसके अलावा ओयो ने पूरे भारत में सेफ हॉस्पिटैलिटी को बढ़ावा देने के लिए कदम उठाए हैं. इनमें पुलिस और होटल पार्टनर्स के साथ सेमिनार आयोजित करना, गलत एक्टिविटी में शामिल होटलों को ब्लैकलिस्ट करना, और ओयो ब्रांड का गलत उपयोग करने वाले होटलों के खिलाफ कार्रवाई करना शामिल है.
- Log in to post comments