पंडित प्रदीप मिश्रा दंतेवाड़ा में सुनाएंगे शिव महापुराण कथा, इधर पास बेचने की फैली अफवाह

Pandit Pradeep Mishra will narrate the story of Shiva Mahapuran in Dantewada, here rumors of selling passes spread. Hindi News latest news khabargali

दंतेवाड़ा (खबरगली) दंतेवाड़ा जिले के गीदम से लगे हारम में पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण करेंगे। 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजन चलेगा। आयोजन समिति की माने तो हर दिन एक से डेढ़ लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। इधर, अफवाह है कि आयोजन समिति श्रद्धालुओं के लिए 700 रुपए में एक-एक पास बेच रही है। बिना पास के एंट्री नहीं मिलने की बात सामने आई है।

हालांकि, इस अफवाह को आयोजकों ने गलत बताया है। आयोजक अभिलाष तिवारी ने कहा कि, शिव महापुराण में आने वाले किसी भी श्रद्धालुओं से पास के लिए एक रुपए भी नहीं लिया जा रहा है। ये धार्मिक कार्यक्रम है। यहां आने वाले हर एक भक्त की एंट्री फ्री है। अभिलाष तिवारी ने कहा कि पूरे नगरवासियों के सहयोग से ये विशाल धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है।

अभिलाष तिवारी ने कहा कि, ये आदिवासी बहुल इलाका है। यहां के आदिवासी सरल और सौम्य हैं। इस क्षेत्र में बृहदस्तर पर धर्मांतरण हो रहा है। हमारा ये क्षेत्र शिवमय है। बारसूर से लेकर संभलूर सभी जगह सदियों पुराना शिवजी का मंदिर है। इसलिए हम यहां के लोगों को धार्मिक रूप से जोड़ने के लिए शिव महापुराण करवा रहे हैं। जिस दिन से कार्यक्रम होने की खबर फैली तब से आस-पास गांव के लोग भी इस कार्यक्रम में शामिल होने जबरदस्त दिलचस्पी दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं धर्मांतरण रुके।
 

Category