दंतेवाड़ा (खबरगली) दंतेवाड़ा जिले के गीदम से लगे हारम में पंडित प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण करेंगे। 7 दिसंबर से 13 दिसंबर तक आयोजन चलेगा। आयोजन समिति की माने तो हर दिन एक से डेढ़ लाख लोगों के पहुंचने की संभावना है। इधर, अफवाह है कि आयोजन समिति श्रद्धालुओं के लिए 700 रुपए में एक-एक पास बेच रही है। बिना पास के एंट्री नहीं मिलने की बात सामने आई है।
- Today is: