टीम आकाश केपीएल जूनियर, टीम जैस्मिन और टीम सनफ्लावर सयुंक्त विजेता केपीएल महिला स्पेशल और भानु इलेवन भिलाई बनी केपीएल - 8 की विजेता
रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज के मीडिया प्रभारी श्री अतुल श्रीवास्तव ने बताया कि छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कायस्थ समाज के युवाओँ के लिए रात्रिक़ालीन कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया जिसमें रायपुर के अलावा भिलाई, राजनांदगांव, धमतरी, बेमेतरा, कोटा, महासमुंद और लोहारा की टीम सम्मिलित हुईं। सबसे पहले कायस्थ प्रीमियर लीग जूनियर का फाइनल मैच टीम आकाश और टीम अग्नि के बीच हुआ जिसमें पहले खेलते हुए टीम अग्नि ने निर्धारित ओवरों में 65 रनों का लक्ष्य रखा जिसे टीम आकाश ने बड़ी आसानी से बना लिया और कायस्थ प्रीमियर लीग जूनियर की विजेता टीम बनी ।
सभी चारों टीमों के जूनियर खिलाड़ियों को स्वर्गीय श्री सुदीप खरे जिनकी स्मृति में ट्रॉफी मुख्य अतिथि श्री टंकराम वर्मा जी मंत्री छत्तीसगढ़ शासन एवं छत्तीसगढ़ राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ वर्णिका शर्मा के द्वारा प्रदान की गई ।
हर साल की तरह इस बार भी समिति के द्वारा महिलाओं का टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय श्रीमती आशा श्रीवास्तव स्मृति में किया गया जिसमें टीम जैस्मिन और टीम सनफ्लावर के बीच फाइनल खेला गया जिसमें टीम जैस्मिन ने पहले खेलते हुए निर्धारित ओवरों में 58 रन बनाये जिसके जवाब खेलने उतरी टीम सनफ्लावर भी 58 रन ही बना पाई और इस तरह दोनों ही टीमों को कायस्थ प्रीमियर लीग महिला स्पेशल विजेता घोषित किया गया। सभी चारों टीमों की खिलाड़ियों को स्वर्गीय श्रीमती आशा श्रीवास्तव की स्मृति में ट्रॉफी नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ़ विधान सभा डॉ चरण दास महंत जी के द्वारा प्रदान की गई ।
महिलाओं के मैच के बाद वी फॉर नेशन एनजीओ के द्वारा सभी महिलाओं को प्लांट्स और स्नैक्स का वितरण किया गया । उसके बाद कायस्थ प्रीमियर लीग - 8 का फाइनल मैच टीम चित्रांश टाइटंस और भानु इलेवन भिलाई के बीच हुआ जिसमें पहले खेलते हुए चित्रांश टाइटंस ने 12 ओवरों में 112 रन बनाये जिसके जवाब में खेलते हुए भानु इलेवन भिलाई की टीम 11.1 ओवरों में 3 विकेट खोकर 112 रनों के निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया और दूसरी बार कायस्थ प्रीमियर लीग की विजेता बनी । आलोक को उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार वर्धमान ग्रुप की तरफ़ से दिया गया । उपविजेता टीम चित्राँश टाइटंस को छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज की तरफ़ से ट्रॉफी प्रदान की गई । बेस्ट बॉलर की ट्रॉफी टीम भानु इलेवन के प्रभात निगम को स्वर्गीय श्रीमती कंचन गुमाश्ता जी की स्मृति में दी गई । बेस्ट बैट्समैन की ट्रॉफी स्वर्गीय श्री सत्येन्द्र गुमाश्ता जी की स्मृति में भानु इलेवन के आलोक श्रीवास्तव को दी गई तथा एस एस ब्रदर्स के आदर्श वर्मा को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट की ट्रॉफी वेल्थ सफारी की तरफ़ से दी गई ।
सभी ट्रॉफ़ियों का वितरण मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज के सरंक्षक श्री रज्जन श्रीवास्तव, प्रदेश अध्यक्ष प्रमोद खरे, प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री पी के वर्मा, रायपुर जिला अध्यक्ष श्री अशोक श्रीवास्तव, तथा समाज के वरिष्ठ सदस्यों के द्वारा प्रदान की गई । सभी सहयोगियों को समिति की तरफ़ से स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया ।
मुख्य अथिति श्री टंकराम वर्मा जी, डॉ चरण दास महंत जी ने अपने उदभोधन में समाज को एकजुट होने तथा समाज के लिए हर समय उपलब्ध रहने की बात की तथा कहा कि समाज को कुछ ना कुछ कार्यक्रम करते रहना चाहिए । समाज जब भी उनको याद करेगा वह हमेशा समाज के साथ खड़े रहेंगे । आयोजन समिति के श्री राहुल श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज युवा प्रकोष्ठ ने समाज के सभी वरिष्ठ जनों, महिलाओं एवं युवाओं के अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने तथा इस प्रीमियर लीग को सफल बनाने के लिए सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।
प्रतिदिन समाज के प्रमुख लोग उपस्थित होकर सभी खिलाडियों का मनोबल बढ़ाने के लिए मौजूद रहते थे जिनमे श्री रज्जन श्रीवास्तव, श्री प्रमोद खरे, प्रदीप वर्मा, पी के वर्मा, अशोक श्रीवास्तव, दिवाकर कुलश्रेष्ठ, निर्मल निगम, मुकुल श्रीवास्तव, दिलीप वर्मा, राकेश वर्मा, संजय वर्मा, सत्येंद्र श्रीवास्तव, अभिषेक सक्सेना, अमित वर्मा, विश्वासु श्रीवास्तव, वैदूर्य निगम, शुभम्, रौनक़, महिला विंग से श्रीमती उषा रंजन श्रीवास्तव, विनीता श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, डॉ सीमा श्रीवास्तव, ज्योति सुदीप खरे, छाया खरे, अनुषा श्रीवास्तव, सारिका वर्मा, नेहा श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, कनकलता वर्मा, स्वाति श्रीवास्तव, नीलिमा श्रीवास्तव, सुषमा श्रीवास्तव, गौरवा वर्मा इत्यादि शामिल है । इस प्रतियोगिता में समाज के लोगों के द्वारा सहयोग किया गया है जिसमें विशेष रूप से वर्धमान ग्रुप, ऊषा मेडिकल, वेल्थ सफारी, अन्नपूर्णा इंफ्रावेंचर्स, प्रवि इलेक्ट्रोटेक, सरस्वती इंटरप्राइज़, ऑटोमेशन इंजीनियर्स, अमृतराज एंटरप्राइज़, गिफ्ट पार्टनर ऑर्गलाइफ़, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर होटल पिनाकी और ट्रैवल पार्टनर रायपुर ट्रैवेल्स हैं ।
- Log in to post comments