प्रदेश स्तरीय रात्रिक़ालीन कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 8 का शानदार शुभारंभ हुआ

The state-level nighttime Kayastha Premier Cricket League Season 8 has been grandly inaugurated. Chhattisgarh Kayastha Samaj, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज के तत्वावधान में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कायस्थ समाज के युवाओँ के लिए रात्रिक़ालीन कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। प्रदेश स्तरीय इस प्रतियोगिता में रायपुर के अलावा दुर्ग, भिलाई, राजनांदगांव, बिलासपुर, बेमेतरा, महासमुंद और डोंगरगढ़ की टीम सम्मिलित होंगी। इस प्रतियोगिता के आयोजक छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज हैं यह स्पर्धा नेताजी सुभाष स्टेडियम में दिनांक 02 जनवरी से का से 08 जनवरी तक रात्रिक़ालीन समय में खेली जा रही है प्रतिदिन मैच शाम 6 बजे से प्रारंभ होंगे ।

इस स्पर्धा के उद्घाटन समारोह का शुभारंभ शुक्रवार दिनांक 02 जनवरी को मुख्य अतिथि रायपुर उत्तर के विधायक श्री पुरन्दर मिश्रा विशिष्ट अतिथि श्री उज्ज्वल दीपक प्रदेश प्रवक्ता भाजपा छत्तीसगढ़ एवं नेता प्रतिपक्ष नगर निगम रायपुर श्री आकाश तिवारी तथा श्री किशोर महानंद प्रदेश मंत्री भाजपा छत्तीसगढ़ के द्वारा किया गया ।

समिति के द्वारा इस साल महिलाओं का टूर्नामेंट का आयोजन स्वर्गीय श्रीमती आशा श्रीवास्तव स्मृति में किया जा रहा है जिसमें चार टीमों के बीच एक एक मैच खेला जाएगा तथा दोनों विजेता टीमों के बीच में फाइनल मैच खेला जाएगा । सभी महिला प्लेयरों को स्वर्गीय श्रीमती आशा श्रीवास्तव जी की स्मृति में ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा । इसके अलावा समाज के बच्चों जिनकी उम्र आठ वर्ष से 15 वर्ष के बीच है, के लिए भी जूनियर कायस्थ प्रीमियर लीग प्रतियोगिता का आयोजन स्वर्गीय श्री सुदीप खरे स्मृति में किया जा रहा है ताकि समाज के बच्चों को भी समाज के कार्यक्रमों में सम्मिलित एवं भागीदारी करने का अवसर मिले । बच्चों की भी चार टीमें बनाई गई हैं जिनके बीच एक एक मैच खेला जाएगा तथा दोनों टीमों के विजेताओं के बीच फाइनल मैच होगा । सभी मैच खेलने वाले बच्चों को स्वर्गीय श्री सुदीप खरे जी की स्मृति में ट्रॉफी प्रदान की जाएगी ।

आयोजन समिति के श्री राहुल श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज युवा प्रकोष्ठ एवं अन्य सदस्यों के द्वारा समाज के सभी वरिष्ठ जनों महिलाओं एवं युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस प्रतियोगिता को सफल बनाने का अनुरोध किया है ।

आयोजन समिति में प्रमुख रूप से श्री रज्जन श्रीवास्तव, श्री प्रमोद खरे, मनीष श्रीवास्तव कांकेर, प्रदीप वर्मा, डॉ मनीष श्रीवास्तव, पी के वर्मा, दिवाकर सिन्हा, दिवाकर कुलश्रेष्ठ, अशोक श्रीवास्तव, अभिषेक सक्सेना, अमित वर्मा, विश्वासु श्रीवास्तव, वैदूर्य निगम, शुभम्, रौनक़, महिला विंग से श्रीमती उषा रंजन श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, मंगला श्रीवास्तव, छाया खरे, अनुषा श्रीवास्तव, सारिका वर्मा, कनकलता श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव इत्यादि शामिल है ।

इस प्रतियोगिता में समाज के लोगों के द्वारा सहयोग किया गया है जिसमें विशेष रूप से, वेल्थ सफारी, अन्नपूर्णा इंफ्रावेंचर्स, कैफ़े, प्रवि इलेक्ट्रोटेक, ऑर्गलाइफ़, सरस्वती इंटरप्राइज़, ऑटोमेशन इंजीनियर्स, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर होटल पिनाकी, वी फॉर नेशन एनजीओ और ट्रैवल पार्टनर रायपुर ट्रैवेल्स हैं । उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ कायस्थ समाज के मीडिया प्रभारी श्री अतुल श्रीवास्तव ने दी।

The state-level nighttime Kayastha Premier Cricket League Season 8 has been grandly inaugurated. Chhattisgarh Kayastha Samaj, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

 

Category