राजस्थान में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस...

Tragic road accident in Rajasthan, 6 people of the same family died, police is investigating the case... Rajasthan news hindi news big news khabargali

राजस्थान(khabargali)  बीकानेर में बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा महाजन स्थित जैतपुर टोल के पास हुआ है.हादसे में मारे गए सभी 6 लोग राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित डबवाली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. 

ये सभी लोग हरियाणा नंबर की कार में सवार होकर बीकानेर की ओर जा रहे थे. हादसा इतना भयावह था कि कार आगे से पुरी चकनाचूर हो गई. घटनास्थल पर पुलिस ने लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

वहीं, लोगों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के वक्त कार में सवार दो लोग उछलकर सड़क पर गिर गए. जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान आरती, डूबू, भूमिका, नीरज कुमार और शिव कुमार के रूप में हुई है. साथ ही पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.