6 people of the same family died

राजस्थान(khabargali)  बीकानेर में बड़ा सड़क हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा महाजन स्थित जैतपुर टोल के पास हुआ है.हादसे में मारे गए सभी 6 लोग राजस्थान के हनुमानगढ़ स्थित डबवाली के रहने वाले बताए जा रहे हैं. 

ये सभी लोग हरियाणा नंबर की कार में सवार होकर बीकानेर की ओर जा रहे थे. हादसा इतना भयावह था कि कार आगे से पुरी चकनाचूर हो गई. घटनास्थल पर पुलिस ने लोगों की मदद से गाड़ी में फंसे शवों को बाहर निकाला और उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.