राकांपा-कांग्रेस-शिवसेना गठबंधन ने उद्धव ठाकरे को एकमत से नेता चुना, 1 दिसंबर को उद्धव ठाकरे बनेंगे CM

maharashtra

1 दिसंबर को उद्धव ठाकरे शिवाजी पार्क में लेंगें शपथ 

BMC को लेटर जारी, उद्धव ठाकरे ने सोनिया को दिया धन्यवाद

भाजपा विधायक कालिदास कोलंबकर प्रोटेम स्पीकर चुने गए, बुधवार सुबह 8 बजे विधानसभा का पहला सत्र बुलाया


मुंबई (khabargali) पूरे देश की नजरें महाराष्ट्र की राजनीति के उथल-पुथल पर लगी हुई है..आज शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे को शिवसेना-राकांपा-कांग्रेस गठबंधन का नेता चुना गया। होटल ट्राइडेंट में तीनों दलों के विधायकों की बैठक में उद्धव को नेता चुना गया। उद्धव 1 दिसंबर को शिवाजी पार्क में शाम 5 बजे शपथ ग्रहण करेंगे। वे होटल ट्राइडेंट में तीनों दलों के विधायकों की बैठक के दौरान पत्नी रश्मि और बेटों आदित्य और तेजस के साथ पहुंचे थे। जहां देवेंद्र फडणवीस  और अजित पवार ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है तो वहीं एनसीपी -कांग्रेस और शिवसेना  के नेता अगली रणनीति बनाने के लिए होटल ट्राइडेंट में बैठक कर रहे हैं. सूत्रों का कहना है कि महाराष्ट्र में एक दिसंबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा. शिवसेना चाहती है कि शिवाजी पार्क में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हो. इसके लिए बीएमसी को लेटर जारी किया गया है. शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में 1 दिसंबर यानी रविवार को एक नई सरकार शपथ लेगी. उद्धव ठाकरे ने सोनिया को दिया धन्यवाद दिया है. उद्धव ठाकरे शिवाजी पार्क में रविवार शाम 5:00 बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. इस सरकार में दो उप मुख्यमंत्री होंगे. सूत्रों के अनुसार, बाबासाहेब थोराट और जयंत पाटिल डिप्टी सीएम बन सकते हैं. मुंबई के ट्राइडेंट होटल में हो रही बैठक के बाद एनसीपी-कांग्रेस और शिवसेना के नेता राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी से मिलकर राज्य में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. शिवाजी पार्क में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने की उद्धव ठाकरे की तैयारी है. इसके लिए बीएमसी को लेटर जारी किया गया है.

Related Articles