
42 गाड़ियों का काफिला पहुँचा गायत्री नगर, रहवासियों ने अपने- अपने घरों से देखा नजारा

रायपुर (khabargali) राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु राजधानी के गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुँची। यहाँ उन्होंने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी तथा सुभद्रा जी के दर्शन किये। यहाँ उन्होंने देशवासियों की सुख-समृद्धि एवं निरंतर प्रगति की कामना की। जब 42 गाड़ियों का काफिला गायत्री नगर पहुँचा तो रहवासियों ने अपने- अपने घरों से हर गाड़ी को गौर से देखा कि शायद उन्हें महामहिम की झलक मिल सके, पर सुरक्षा के चलते ये संभव नहीं हो पाया।

इस अवसर पर राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल, विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, विधायक श्री बृजमोहन अग्रवाल, महापौर श्री एजाज ढेबर, अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू, पूर्व राज्य मुख्य सूचना आयुक्त श्री एमके राउत, मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री पुरंदर मिश्रा सहित मंदिर समिति के सदस्यगण एवम प्रबुद्ध नागरिक उपस्थित थे।

- Log in to post comments