रायपुर (खबरगली) अमेरिका में 2 नवंबर को आयोजित प्रतिष्ठित अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में छत्तीसगढ़ की फिल्म “भीम चिंताराम” ने भारत का मान बढ़ाया है। इस अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के लिए दुनियाभर के 154 देशों से कुल 2,974 फिल्मों की प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जिनमें से केवल चुनिंदा फिल्मों का चयन किया गया था।
बता दें कि एस. अंशु धुरंधर द्वारा निर्देशित यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म राज्य के समाजसेवी व जननायक दाऊ चिंताराम टिकरिहा के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म के निर्माण में तीन वर्षों का गहन अनुसंधान और 245 लोगों के साक्षात्कार शामिल हैं। लगभग पांच चरणों की कठोर चयन प्रक्रिया के बाद भारत की आठ फिल्मों को इसमें स्थान मिला और इन्हीं में छत्तीसगढ़ की “भीम चिंताराम” फिल्म भी शामिल है।
संस्कारों के महत्व को समझाने का एक प्रयास
अंतरराष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ की यह प्रस्तुति राज्य के लिए गौरव का क्षण साबित हुई है. इसका प्रदर्शन 2 नवंबर को स्टेटन आइलैंड, न्यूयॉर्क स्थित सेंटर ऑफ द आर्ट प्रमोमिंग आर्ट थिएटर में किया गया था. दाऊ चिंताराम टिकरिहा पर एक फिल्म बनी है। इस फिल्म में उनकी जीवनी के जरिए शरीर के लिए कसरत की तरह समाज में संस्कारों के महत्व को समझाने का प्रयास किया गया है. इसी के साथ उनकी जीवनी पर आधारित एक पुस्तक भी लिखी गई है।
- Log in to post comments