एयरपोर्ट पर विमान यात्री की मौत, रायपुर हवाई अड्डे पर विमान उतारा

Passenger dies at airport, plane lands at Raipur airport hindi News latest news khabargali

रायपुर (खबरगली) एयरपोर्ट पर मंगलवार को इंडिगो फ्लाइट 6E 347 (सिलीगुड़ी-हैदराबाद) की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। फ्लाइट में यात्रा कर रहे 37 वर्षीय अमित सिन्हा की विमान में मौत हो गई। अमित सिन्हा लिवर की बीमारी का इलाज कराने के लिए यात्रा कर रहे थे। उड़ान के दौरान उनकी तबियत बिगड़ने पर पायलट ने सुरक्षा के मद्देनजर रायपुर एयरपोर्ट पर विमान उतारा। 

फ्लाइट सुबह 11.50 बजे दार्जलिंग से उड़ी थी और दोपहर 01.20 बजे रायपुर पहुंची। मृतक का शव मर्चुरी में रखवाया गया। फ्लाइट को शव उतारने के बाद दोपहर 03.32 बजे हैदराबाद के लिए रवाना किया गया। माना थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है और शव को आवश्यक औपचारिकताओं के बाद परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

Category