रायपुर एम्स में सिर्फ कटघोरा के 21 मरीज, 225 की रिपोर्ट बाकी

Vivid 19, katghora, khabargali

रायपुर/कोरबा (khabargali) कोरबा के कटघोरा में नए मरीज नहीं मिलते तो वर्तमान में छत्तीसगढ़ कोरोना फ्री राज्य होता. गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में अब तक COVID-19 से संक्रमित 31 लोगों की पुष्टि हुई है. इनमें से 10 ठीक हो गए हैं और इन्हें अस्पताल से छुट्टी भी दे दी गई है. इसके अलावा 21 पॉजिटिव लोगों का इलाज रायपुर एम्स में किया जा रहा है. ये सभी कोरबा जिले के कटघोरा क्षेत्र के एक ही इलाके के हैं. सभी तब्लीगी जमात के 16 वर्षीय उस किशोर के संपर्क में थे, जो कोरोना वायरस से संक्रमित था. इस किशोर को मिलाकर प्रदेश में कुल 31 में से 22 केस इसी इलाके के हैं. इनमें 22 केवल कटघोरा व एक कोरबा के हैं. कटघोरा में अब तक 500 से ज्यादा सैंपलों की जांच की जा चुकी है. जबकि 225 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है. कोरबा में भी 85 सैंपलों की जांच की जा चुकी है.

कटघोरा के एक संक्रमित ने कांग्रेस विधायक और उनके समर्थकों की चिंता बढ़ाई

छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण हॉटस्पॉट बन चुके कटघोरा के एक संक्रमित व्यक्ति मुस्लिम समाज के कुछ वरिष्ठों से मिलने पसान आया था. संक्रमित व्यक्ति पाली तानखार विधानसभा क्षेत्र के विधायक और कोराब कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मोहित राम केरकट्टा से भी मिला था. जिसनेकांग्रेस विधायक और उनके समर्थकों की चिंता बढ़ा दी है. बताया जा रहा है कि करीब आधा घंटे तक संक्रमित व्यक्ति उनके साथ था.व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद विधायक ने ​दावा किया है कि उन्होंने खुद को होम क्‍वारंटाइन कर लिया है. संक्रमित की दूसरी रिपोर्ट में पुष्टि संक्रमित व्यक्ति की पहली जांच रिपोर्ट 7 अप्रैल को आई थी. तब उसमें कोविड-9 का संक्रमण नहीं मिला था, रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद संदिग्धता को देखते हुए फिर से उसकी जांच की गई. दोबारा जांच रिपोर्ट 12 अप्रैल को आई, जिसमें संक्रमण की पुष्टि हुई है. संक्रमण की पुष्टि के बाद उसके संपर्क में रहे लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. इसके बाद उन्हें होम-क्‍वारंटाइन किया जा रहा है. प्राथमिकता और लक्षण के आधार पर उनकी जांच की जाएगी.' आपको बता दें कि उक्त मेरीज 1 अप्रैल को एमएलए से मिला था

स्वास्थ्य मंत्री ने भेजी विशेष टीम

वहीं कटघोरा में कोविड-19 के नियंत्रण और रोकथाम के लिए जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने स्वास्थ्य विभाग की विशेष टीम पहुंच गई है. स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल की पहल पर चार सदस्यीय विशेष टीम का गठन कर कोरबा भेजा है. इस टीम में स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव डॉ. सी.आर. प्रसन्ना, ओएसडी भोस्कर विलास संदीपन, उपसंचालक आसिम खान और डॉ. सुंदरानी शामिल हैं. राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कोरबा में औद्योगिक संस्थानों के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाने स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव सहित आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा और स्थानीय कलेक्टर किरण कौशल को पत्र लिखा था. उन्होंने पत्र में जानकारी दी थी कि कोरबा औद्योगिक क्षेत्र के 12 प्रतिशत निवासी अस्थमा व ब्रोंकाइटिस जैसे फेफड़ों से संबंधित रोग से पीड़ित हैं. इस वजह से यहाँ कोरोना संक्रमण का दुष्प्रभाव अधिक हो सकता है .

Related Articles