नगर निगम संस्कृति विभाग ने जोन 2, 4 के सहयोग और छत्तीसगढ़ युवा सेवा संगठन का सयुंक्त आयोजन
रायपुर (खबरगली) राजधानी रायपुर में आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर देशभक्ति का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। नगर पालिक निगम के संस्कृति विभाग ने जोन 2 और 4 तथा छत्तीसगढ़ युवा सेवा संगठन के सहयोग से शहर में एक भव्य स्कूली छात्र रैली का आयोजन किया।
देशभक्ति के नारों से गुंजायमान हुआ शहर
यह रैली जयस्तंभ चौक से प्रारंभ होकर शारदा चौक, एमजी रोड, गुरुनानक चौक और स्टेशन रोड होते हुए नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा स्थल तक पहुंची। रैली में देशबंधु इंग्लिश स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों सहित निवेदिता कन्या शाला, गंज स्कूल और अन्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। 'भारत माता की जय', 'जय हिंद' और 'वंदे मातरम' के गगनभेदी नारों ने पूरे मार्ग को राष्ट्रप्रेम के रंग में सराबोर कर दिया।
प्रतिमा स्थल पर ध्वजारोहण और पुष्पांजलि
स्टेशन चौक स्थित नेताजी की प्रतिमा पर पारंपरिक ध्वजारोहण किया गया और पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। उल्लेखनीय है कि इस ऐतिहासिक मूर्ति की स्थापना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय नेताजी कन्हैया लाल बाजारी द्वारा की गई थी। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान को याद करते हुए कहा कि युवाओं को विकसित भारत के निर्माण के लिए नेताजी की जीवनी से प्रेरणा लेनी चाहिए।
सौंदर्यीकरण के लिए सौंपा ज्ञापन
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ युवा सेवा संगठन के अध्यक्ष श्री सोनू शर्मा ने स्टेशन चौक स्थित नेताजी प्रतिमा स्थल के सौंदर्यीकरण हेतु महापौर श्रीमती मीनल चौबे के नाम एक लिखित ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन संस्कृति विभाग के अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, राजस्व विभाग अध्यक्ष श्री अवतार भारती बागल और लोककर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल को प्रदान किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में स्वर्गीय श्री गोविंद शर्मा 'पम्मी' के पूर्व प्रयासों और पन्ना लाल पंड्या की महत्वपूर्ण भूमिका को भी याद किया गया।
जयस्तंभ चौक में नेताजी के छात्र चित्र पर माल्यार्पण किया
जयस्तंभ चौक में नेताजी के छात्र चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, राजस्व विभाग अध्यक्ष श्री अवतार भारती बागल, छत्तीसगढ़ युवा सेवा संगठन रायपुर के अध्यक्ष श्री सोनू शर्मा जसमीत, पदाधिकारी श्री गिरीश दुबे, श्री किशोर आहूजा, रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री श्रीकुमार मेनन ने सादर नमन किया। स्टेशन चौक प्रतिमा स्थल पर नेताजी जयंती पर छात्र रैली का आत्मीय स्वागत छत्तीसगढ़ राज्य लौह शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष श्री प्रफुल्ल विश्वकर्मा, पूर्व विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, पूर्व पार्षद श्री मिलिंद गौतम, श्री रमेश आहूजा की उपस्थिति में नगर निगम संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, लोककर्म विभाग अध्यक्ष श्री दीपक जायसवाल, राजस्व विभाग अध्यक्ष श्री अवतार भारती बागल ने किया।
जनप्रतिनिधियों ने आयोजन को सराहा
पूर्व विधायक श्री कुलदीप जुनेजा ने नेताजी प्रतिमा स्थल स्टेशन चौक पर लगातार आयोजन व्यापक स्तर पर रखने छत्तीसगढ़ युवा सेवा संगठन एवं नगर निगम रायपुर को सराहा। उन्होने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पन्ना लाल पंड्या के इसमें अद्वितीय योगदान के बाद उनके सुपुत्र श्री धर्मेन्द्र पंड्या ने इस कार्य को सक्रियता से जारी रखा है। उन्होने नेताजी के मार्ग पर चलकर देश में अपना योगदान देने का आव्हान बच्चो से किया। संस्कृति विभाग अध्यक्ष श्री अमर गिदवानी, राजस्व विभाग अध्यक्ष श्री अवतार भारती बागल, रायपुर शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री श्रीकुमार मेनन, पूर्व पार्षद श्री रमेश आहूजा ने अपने विचार मंच से रखे। कार्यक्रम संचालन छत्तीसगढ़ युवा सेवा संगठन के श्री किशोर आहूजा और अंत में आभार प्रदर्शन संगठन के श्री बाजारी ने किया। स्काउट गाइड के बच्चो , टीचर्स , निगम के अधिकारियों एवं अतिथियों का स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया और छत्तीसगढ़ युवा सेवा संगठन द्वारा सभी बच्चो को स्वल्पाहार वितरित किया गया। कार्यक्रम में नगर निगम के अधिकारियों सहित भारी संख्या में नागरिक और युवा उपस्थित रहे।
- Log in to post comments