कोलकाता (खबरगली) कोलकाता के बाहरी इलाके में एक गोदाम में लगी भीषण आग ने पूरे क्षेत्र में दहशत फैला दी। दक्षिण 24 परगना जिले के नजीराबाद (आनंदपुर क्षेत्र) में तड़के करीब 3 बजे सूखे पैकेट वाले खाद्य पदार्थों और सॉफ्ट ड्रिंक्स की बोतलों से भरे गोदाम में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पास के दो अन्य गोदाम भी पूरी तरह जलकर खाक हो गए।
अब तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई घायल हैं और परिजनों के अनुसार करीब 20 लोग लापता बताए जा रहे हैं। गोदाम के अंदर से दो शव बरामद किए गए. पुलिस के मुताबिक, सोमवार (26 जनवरी 2026) तड़के करीब 3 बजे ड्राई फूड गोदाम में लगी आग को बुझाने में लगभग 15 फायर ब्रिगेड की टीम जुटी है।
लेकिन स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि गोदाम बाहर से बंद था, जिससे अंदर फंसे कर्मचारी और सिक्योरिटी गार्ड बाहर नहीं निकल पाए. रात की ड्यूटी पर मौजूद छह लोग और अन्य कर्मचारी गोदाम के अंदर फंसे थे। आग लगने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। संकरी गली में स्थित गोदाम होने से फायर ब्रिगेड को पहुंचने और पानी सप्लाई करने में शुरुआत में काफी दिक्कत हुई. लंबी पाइप की कमी से बचाव कार्य प्रभावित रहा।
आग पर आंशिक रूप से काबू पाने के बाद फायर फाइटर्स गैस कटर लेकर बिल्डिंग में घुसे। आनंदपुर के नजीराबाद में इस गोदाम में मुख्य रूप से सूखा, पैकेट वाला खाना और सॉफ्ट ड्रिंक्स की बोतलें रखी थीं। दमकल विभाग के अनुसार, आग पास के दो गोदामों में फैल गई और लगभग सब कुछ जलकर खाक हो गया।
दमकल विभाग को सोमवार तड़के आग लगने की सूचना मिली. गोदाम एक संकरी गली में होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम को आग बुझाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा, क्योंकि लंबी पाइप के बिना पानी की सप्लाई नहीं हो पा रही थी, जिससे स्थिति को कंट्रोल में लाने में देरी हुई. कुछ जगहों पर अभी भी आग लगी हुई है, और बाकी आग को बुझाने की कोशिशें जारी हैं।
- Log in to post comments