रायपुर पुलिस ने महाराष्ट्र से 26 सटोरियों को पकड़ा जिसमें 6 रायपुर के...महादेव पैनल से चल रहा था करोड़ों का सट्टा, लाखों का सामान हुआ जब्त

Raipur police arrested 26 bookies from Maharashtra, out of which 6 were from Raipur... Crores of rupees worth of betting from Mahadev panel, goods worth lakhs seized, IPL, cricket betting, policemen posed as milk, vegetable and paper vendors and spied on bookies, Chhattisgarh, Khabargali

दूध,सब्जी और पेपर वाला बनकर पुलिसकर्मियों ने की सटोरियों की रेकी

Raipur police arrested 26 bookies from Maharashtra, out of which 6 were from Raipur... Crores of rupees worth of betting from Mahadev panel, goods worth lakhs seized, IPL, cricket betting, policemen posed as milk, vegetable and paper vendors and spied on bookies, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) राजधानी पुलिस ने महादेव सट्टा एप मामले में बड़ी कार्रवाई की है। महाराष्ट्र के पुणे-मुंबई से 26 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये सटोरिये छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। जिसमें 6 सटोरी रायपुर से हैं। महाराष्ट्र में बैठकर आरोपी रेड्डी 67, एमडी 149 और लेजर-10 आईडी पैनल से आईपीएल क्रिकेट मैच में सट्टा खिला रहे थे। आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में लैपटाॅप, मोबाइल, पास बुक एटीएम सहित कई सामान बरामद किये गये है। सटोरियों के विरूद्ध थाना गंज में अपराध क्रमांक 184/24 धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध किया गया था। प्रकरण में धारा 420, 120बी भादवि एवं भारतीय तार अधिनियम की धारा 25 सी एवं आई.टी. एक्ट की धारा 66सी जोड़कर जांच की जा रहीं है।

सब्जी, दूध और लॉन्ड्री वाला बन कर नजर रखी

 इस कार्रवाई में सबसे खास बात ये है कि रायपुर पुलिस को आरोपियों के ठिकानों तक पहुंचने के लिए सब्जी, दूध और लॉन्ड्री वाला बनना पड़ा। पुलिस अलग अलग भेष बनाकर उनके ठिकानों पर पहुंचती थी और उनकी गतिविधियों पर नजर बनाए रखे हुए थी। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने आरोपियों के दो ठिकानों पर रेड कार्रवाई की और 26 सटोरिये को पकड़ा गया। आरोपी ऐशो आराम के साथ ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे। इतना ही नहीं फ्लेट में पार्टी और अय्याशी के लिए बाकायदा तीन कुक भी बुलाकर रखे हुए थे। ये कुक समय समय पर आरोपियों की सुविधाओं का ध्यान रखते थे।

पिछले दिनों रायपुर में पकड़ाए 8 सटोरियों से जुड़े तार

 दरअसल, एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान सट्टा खेलने/खिलाने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में पिछले दिनों थाना गंज में दर्ज एक मामले में रायपुर पुलिस ने गोवा के एमव्हीआर होम्स स्थित एक फ्लैट से 8 सटोरियों को पकड़ा था। गिरफ्तार सटोरियों से पूछताछ पर अपने अन्य साथी महाराष्ट्र के पुणे में बैठकर महादेव एप पैनल के माध्यम से सट्टा संचालित करने की जानकारी दी। चूंकि एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट रायपुर की टीम थाना माना के प्रकरण में पहले से ही महाराष्ट्र में थी। जिस पर एसएसपी संतोष सिंह के निर्देश पर एक संयुक्त टीम का गठन कर पुणे महाराष्ट्र रवाना किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा पुणे पहुंच कर सटोरियों को लोकेट कर पुणे के भारती विद्यापीठ क्षेत्र के कृष्णा पिकुंज एवं राजदीप अपार्टमेंट के 2 अलग अलग फ्लैट से पकड़ा गया। रेड कार्रवाई के दौरान दोनों फ्लैट से 26 सटोरिये पकड़े गए। आरोपियों के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल फोन व अन्य सेटअप जब्त किया गया।

मुरली एवं पिंटू के दुबई से कर रहे हैंडल

कड़ाई से पूछताछ में आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान रेड्डी 67, एम.डी. 149 एवं लेजर 10 आई.डी. पैनल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा का संचालन करने की बात स्वीकार की। पप्पू जेठवानी जो थाना पुरानी बस्ती रायपुर का हिस्ट्रीशीटर है, इस व्यवसाय में संलिप्त होना और साथ में मिलकर सट्टा संचालित करना पाया गया। रायपुर निवासी नवीन वैद्य, कोरबा निवासी पिंटू एवं चांपा निवासी नयन तीनों मुरली से जुड़े हुए है और इसी से आईडी लेते है। मुरली एवं पिंटू के दुबई में होने की संभावना है।

पूरा हाईटेक सेटअप लगाकर चला रहे थे सट्टा

 सभी 26 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लैपटॉप 11 नग, मोबाईल फोन 98 नग, कैल्कुलेटर 1 नग, वाईफाई 2 नग, रजिस्टर 3 नग, पास बुक 30 नग, चेक बुक 09 नग, एटीएम 81 नग तथा सिम कार्ड 50 नग जुमला कीमती लगभग 25 लाख रूपये जप्त किया गया है। सटोरियों के पास जप्त लैपटॉप एवं मोबाईल फोन में लगभग 30 करोड़ रूपये से अधिक के लेन-देन की जानकारी प्राप्त हुई है तथा 1,000 से अधिक प्लेयर की जानकारी भी इनके द्वारा दी गई है। जिनके आंकड़े व जानकारी जुटाये जा रहे है।

Raipur police arrested 26 bookies from Maharashtra, out of which 6 were from Raipur... Crores of rupees worth of betting from Mahadev panel, goods worth lakhs seized, IPL, cricket betting, policemen posed as milk, vegetable and paper vendors and spied on bookies, Chhattisgarh, Khabargali
आरोपियों से जब्त सामान

सबसे ज्यादा आरोपी छत्तीसगढ़ के

 गिरफ्तार आरोपियों में 22 छत्तीसगढ़ (रायपुर-7, दुर्ग-6, राजनांदगांव-3, जांजगीर-चांपा -2, कोरबा-2, सूरजपुर-1 एवं मानपुर मोहला-1) 3 मध्य प्रदेश एवं 1 उत्तर प्रदेश के निवासी है।प्रकरण में संलिप्त अन्य सटोरियों की पत्तासाजी कर गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किये जा रहे है।

आरोपियों के ये हैं नाम

1.राहुल कोल्हाटकर पिता कैलाश कोल्हाटकर उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम निलजी थाना लालबर्रा जिला बालाघाट (म.प्र.)।

02. समीर मेश्राम उर्फ बबलु पिता राजेन्द्र मेश्राम उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम माहुद थाना अम्बागढ चौकी थाना अम्बागढ़ चौकी जिला मोहला मानपुर।

03. अनुराग डहरिया पिता उमेन्द्र डहरिया उम्र 22 वर्ष निवासी गुलाबरा गली नंबर 18 थाना कोतवाली जिला छिन्दवाडा (म.प्र.)।

04.अक्षत दुबे पिता अरविंद दुबे उम्र 25 वर्ष निवासी जी-20 ए.टी.एम. चौक के पास अवंति विहार थाना तेलीबांधा जिला रायपुर (छ.ग.)।

05. साहिल साहू पिता राजू साहू उम्र 21 वर्ष निवासी एन.टी.पी.सी. मेन रोड थाना दर्री जिला कोरबा (छ.ग.)।

06. जॉन सिंह पिता प्रदीप सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी मदर टेरेसा नगर पावर हाऊस पवन किराना .) के पास थाना छावनीजिला दुर्ग

07. शेखर वाधवानी पिता श्याम सुंदर वाधवानी उम्र 24 वर्ष निवासी किसाराम गुरुद्वारा के पास ०७ लाखे नगर थाना आजाद चौकजिला रायपुर (छ.ग.)।

08. देवेश सचदेव पिता कन्हैया लाल उम्र 20 वर्ष निवासी जयकाली चौक के पास सारथी चौक लाखे नगर थाना आजाद चौकजिला रायपुर (छ.ग.)।

09. साहित पराते पिता बृजलाल पराते उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम मिरीया थाना बहेला जिला बालाघाट (म.प्र.)।

10. अर्पित छाबडा पिता स्व. रत्न छाबडा उम्र 35 वर्ष निवासी मं.नं. 194 अनाज लाईन हटरी बाजार गांधी चौक थाना कोतवाली जिला दुर्ग (छ.ग.)।

11. रोहित यादव पिता राजेश यादव उम्र 25 वर्ष निवासी दिग्विजय कालेज रोड सोनारपारा थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव (छ.ग.)।

12. मिथुन चौहान पिता स्व. मन्नुलाल चौहान उम्र 38 वर्ष निवासी थाना चौक चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.)।

13. सौरभ शुक्ला उर्फ बाबू पिता ओम प्रकाश उम्र 27 वर्ष निवासी के.पी.एस. स्कूल के पास वैशाली नगर थाना वैशाली नगर जिला दुर्ग (छ.ग.)।

14. हिरेश कुमार पिता गजेन्द्र लाल प्रजापति उम्र 22 वर्ष निवासी बैकुण्ठपुर हाईस्कूल के पास थाना पटना जिला कोरिया जिला राजनांदगांव (छ.ग.)।

15. मयंक लोहानी पिता विजय कुमार लोहानी उम्र 30 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी दुर्गा मंदिर के पास थाना बसंतपुर जिला राजनांदगांव (छ.ग.)।

16. रवि तेलवानी पिता स्व. लीलाराम तेलवानी उम्र 48 वर्ष निवासी सांई मंदिर के पास सत्यम विहार कालोनी महादेव घाट रायपुरा थाना डी.डी. नगर जिला रायपुर (छ.ग.)।

17. विशाल कुमार पिता श्यामलाल चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी थाना चौक चांपा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा (छ.ग.)।

18. आशय शिंदे पिता दीपक शिंदे उम्र 27 वर्ष निवासी बसंत टाकिज के पीछे कैम्प-01 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग (छ.ग.)।

19. आशीष पाहुजा पिता स्व. गोवर्धन पाहुजा उम्र 39 वर्ष निवासी पुराना बस स्टैण्ड सांई कालोनी थाना कोतवाली जिला कोरबा (छ.ग.)।

20. राहुल प्रीतवानी पिता अशोक कुमार प्रीतवानी उम्र 36 वर्ष निवासी सोनकरपारा सारथी चौक थाना आजाद चौक जिला रायपुर (छ.ग.)।

21. कमल सिंह पिता वीरनारायण सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी सुभाष चौक रामानुजगंज थाना रामानुजगंज जिला सूरजपुर (छ.ग.)।

22. अंश भटठी पिता राकेश भटठी उम्र 19 वर्ष निवासी हाऊसिंग बोई भिलाई थाना जामुल जिला दुर्ग (छ.ग.)।

23. सुजल रूपरेला पिता स्व. पुरुषोत्तम रूपरेला उम्र 18 साल निवासी गुप्ता किराना स्टोर्स के पास वालफोर्ड सिटी भाटागांव थाना पुरानी बस्ती जिला रायपुर (छ.ग.)।

24. शशांक कुमार राय पिता सलील कुमार राय उम्र 46 वर्ष निवासी जी-23 सेक्टर 01 अवंति विहार थाना तेलीबांधा जिला रायपुर (छ.ग.)।

25. भुनेश कुमार पिता देशपत राजपूत उम्र 26 वर्ष निवासी सरिला बहारा थाना अलालपुर जिला हमीरपुर (उ.प्र.)।

26. अक्षत धनकर पिता तुलसी राम धनकर उम्र 26 वर्ष सा. रवेली थाना नंदनी अहिरवारा जिला दुर्ग (छ.ग.)।

Raipur police arrested 26 bookies from Maharashtra, out of which 6 were from Raipur... Crores of rupees worth of betting from Mahadev panel, goods worth lakhs seized, IPL, cricket betting, policemen posed as milk, vegetable and paper vendors and spied on bookies, Chhattisgarh, KhabargaliRaipur police arrested 26 bookies from Maharashtra, out of which 6 were from Raipur... Crores of rupees worth of betting from Mahadev panel, goods worth lakhs seized, IPL, cricket betting, policemen posed as milk, vegetable and paper vendors and spied on bookies, Chhattisgarh, KhabargaliRaipur police arrested 26 bookies from Maharashtra, out of which 6 were from Raipur... Crores of rupees worth of betting from Mahadev panel, goods worth lakhs seized, IPL, cricket betting, policemen posed as milk, vegetable and paper vendors and spied on bookies, Chhattisgarh, Khabargali