रायपुर से मीनल चौबे,राजनांदगांव मधुसूदन यादव...नाम महापौर के लिए घोषित

Meenal Choubey from Raipur, Madhusudan Yadav from Rajnandgaon...names announced for mayor, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव के लिए भाजपा नगर पालिक निगम के लिए महापौर और नगर के लिए अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है। 10 महापौर पद और 47 नपा अध्यक्ष पदों के लिए लिस्ट जारी की गई है। रायपुर नगर निगम में महापौर पद के लिए मीनल चौबे को उम्मीदवार बनाया गया है।

महापौर पद के लिए कहां से कौन उम्मीदवार-

रायपुर से मीनल चौबे बिलासपुर से पूजा विधानी दुर्ग से अलका बाघमार राजनांदगांव से मधुसूदन यादव धमतरी से जगदीश रामू रोहरा जगदलपुर से संजय पांडेय रायगढ़ से जीवर्धन चौहान कोरबा से संजू देवी राजपूत अंबिकापुर से मंजूषा भगत चिरमिरी से राम नरेश राय

Meenal Choubey from Raipur, Madhusudan Yadav from Rajnandgaon...names announced for mayor, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category