साय कैबिनेट का कल 11.45 बजे राजभवन में शपथ ग्रहण समारोह

Sai Cabinet, Chhattisgarh, Raj Bhavan, Chief Minister Vishnudev Sai, Brijmohan Aggarwal, OP Chaudhary, Guru Khushwant Saheb, Dharamlal Kaushik, Dayal Das Baghel, Kedar Kashyap, Ramvichar Netam, Lakhan Lal Dewangan, Doman Lal Korsewada, Siddheshwari Paikra and Lakshmi Rajwade, Khabargali.

7 से 8 विधायक मंत्री पद की ले सकते है शपथ ..नामों की घोषणा भी कल

हो सकता कि  चौकाने वाले नाम आएंगे सामने !

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में साय मंत्रिमंडल का पहला विस्तार शुक्रवार को 11.45 बजे राजभवन में रखा गया है। सूत्रों के मुताबिक इस बाबत राजभवन को सूचना भेज दी गई है। बहरहाल कितने मंत्री शपथ लेंगे, कौन-कौन मंत्री बनेंगे इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। लेकिन बताया जा रहा है कि 7 से 8 विधायक मंत्री बन सकते हैं। बाकी मंत्री लोकसभा चुनाव के बाद बनाए जाएंगे। इनमें 4 से 5 पुराने और 3 से 4 नए विधायक होगें।

मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण को लेकर राजभवन में तैयारी शुरू कर दी गई है। बता दें कि पहले इंडोर स्‍टेडियम में शपथ ग्रहण की तैयारी की गई थी, लेकिन अब कार्यक्रम राजभवन होगा। मंत्रिमंडल के विस्‍तार के बाद मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय दिल्‍ली रवाना हो जाएंगे। दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय नेताओं से मुलाकात करने के बाद साय 23 को रायपुर लौटेंगे। इसके बाद मंत्रियों के विभागों का बंटवारा होगा।

मंत्रियों का विभाग होगा दिल्ली में तय

कल शपथ के साथ ही मंत्रियों के विभाग का फैसला दिल्ली से किया जाएगा। शपथ ग्रहण समारोह के बाद प्रदेश के मुखिया साय 22 को ही मंत्रियों की सूची लेकर सीधे दिल्ली रवाना होंगे। दिल्ली में ही विभागों का फैसला होगा। कयास लगाया जा रहा है कि या तो 22 की देर रात्रि अथवा 23 दिसम्बर को मंत्रियों को विभागों की जानकारी दी जाएगी।

मंत्री बनने की रेस में ये सबसे आगे

मंत्री बनने की रेस में बृजमोहन अग्रवाल, ओपी चौधरी, गुरु खुशवंत साहेब, धरमलाल कौशिक, दयाल दास बघेल, केदार कश्यप, रामविचार नेताम, लखन लाल देवांगन, डोमन लाल कोर्सेवाडा, सिद्धेश्वरी पैकरा और लक्ष्मी राजवाड़े का नाम आगे चल रहा है। हालांकि अभी तक भाजपा आलाकमान चौकाने वाले फैसले ले रही है इसलिए माना जा रहा है कि नए चेहरों को मिल सकता है मौका।

Category