सीखा मैजिक ट्रिक्स और ढोंगी बाबाओं को एक्सपोज़ करना

Jugnu Theater and Film Society, Magic in Theater, Chhattisgarh, Rangwari, puppet artist Vibhash Upadhyay, Khabargali
Image removed.

रायपुर (khabargali) सामाजिक एवं सांस्कृतिक कर्तव्यों के लिए प्रतिबद्ध जुगनू थिएटर एवं फ़िल्म सोसाइटी की ओर से 'रंगमंच में जादू' विषय पर छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध रंगकर्मी एवं कठपुतली कलाकार विभाष उपाध्याय ने एक प्रस्तुतिपरक कार्यशाला ली। इस कार्यशाला में उन्होंने जादू कला के रंगमंच में इस्तेमाल पर मास्टरक्लास ली।

Image removed.

ताश के मैजिक ट्रिक्स, खाली डब्बे से छतरी निकालना, तलवार खाना जैसे जादू सिखाए गए। साथ ही ढोंगी बाबा कैसे नारियल से आग निकाल देते हैं या नींबू से खून इसका भी पर्दाफाश किया गया तथा भविष्य में ऐसे लोगों से सावधान रहने की हिदायत दी गई।

Image removed.

गौरतलब है कि यह कार्यशाला जुगनू थिएटर के नए नाटक के प्रोसेस की एक कड़ी थी। यहाँ प्रतिभागियों को जादू की ट्रिक्स स्वयं बनाने एवं संगीत के साथ उसे रंगमंचीय प्रस्तुति में बाँधना भी सिखाया गया। प्रतिभागी- दीक्षा, नीरज प्राहि, हर्ष, महावीर, प्रसाद, श्रेयांश, परिधी, त्रिज्या, गीता आदि थे।

Image removed.Image removed.Image removed.