सीनियर IPS प्रखर पांडेय का हार्ट अटैक से निधन, पुलिस महकमे में दौड़ी शोक की लहर भी

Senior IPS officer Prakhar Pandey dies of heart attack, police department mourns hindi News latest News khabargali

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ पुलिस के लिए बेहद दुखद खबर है। सीनियर आईपीएस अफसर प्रखर पांडेय का निधन हो गया। अब से कुछ देर पहले यानि अपराह्न लगभग 4:15 बजे रायपुर स्थित रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में निधन हो गया। बताया जा दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी हालत गंभीर हो गई, जिसके बाद उन्हें तत्काल भिलाई से रायपुर लाया गया।

अस्पताल में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने उन्हें बचाने का हरसंभव प्रयास किया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।1995 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसर प्रखर पांडेय को 2015-16 आईपीएस अवार्ड हुआ था।

प्रखर पांडेय वर्तमान में पुलिस मुख्यालय, रायपुर में उप पुलिस महानिरीक्षक (डीआईजी), सीआईडी के पद पर पदस्थ थे। वे एक अनुभवी, अनुशासित और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। उनके आकस्मिक निधन की खबर मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। कई वरिष्ठ अधिकारी और कर्मचारी अस्पताल पहुंचे और गहरी संवेदना व्यक्त की।

Category