शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती की आज धर्मसभा..25 हजार से ज्यादा लोग होंगे शामिल

Shankaracharya Swami Nischalanand Saraswati, Dharmasabha., Jagdalpur, Bastar 2, Chhattisgarh, Khabargali

बस्तर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत

शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में पहुंचे समर्थक

जगदलपुर (khabargali) शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती महाराज जगदलपुर पहुंच गए है। सोमवार की देर रात तक उनका भव्य स्वागत किया गया। जिन-जिन जगहों से उनका काफिला गुजरा वहां उन पर फूल बरसाए गए। आज वे जगदलपुर के लालबाग मैदान में विशाल धर्म सभा लेंगे। इस धर्मसभा में पूरे बस्तर संभाग से करीब 25 हजार से ज्यादा लोगों की जुटने की संभावना है। शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती के जगदलपुर पहुंचने के बाद देर रात तक लोग उनसे मिलने पहुंचते रहे। प्रदेश के आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भी उनका स्वागत किया। कई अन्य नेताओं ने भी उनसे मुलाकात की ।

Shankaracharya Swami Nischalanand Saraswati, Dharmasabha., Jagdalpur, Bastar 2, Chhattisgarh, Khabargali

वहीं संसदीय सचिव व जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन के नेतृत्व में सोमवार को सैकड़ों लोगों ने पुरी के गोवर्धन के पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद सरस्वती जी का बस्तर प्रवास पर पुरजोर तरीके से स्वागत किया। देर शाम ओडिसा से बस्तर आगमन पर सरहदी गांव धनपूंजी पहुंचने पर विधायक श्री जैन ने शंकराचार्य जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Shankaracharya Swami Nischalanand Saraswati, Dharmasabha., Jagdalpur, Bastar 2, Chhattisgarh, Khabargali

जगदलपुर पहुंचने तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसे गांवों मारकेल, सेमरा, खूंटपदर व आडावल में विधायक श्री जैन के समर्थकों ने ग्रामीणों के साथ श्री शंकराचार्य जी के वाहन पर पुष्प वर्षा की। कुछ ऐसा ही पुरजोर स्वागत जगदलपुर स्थित विधायक कार्यालय के समक्ष किया गया। इसमें बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से पहुंचे कार्यकर्ता भी थे। विधायक कार्यालय के समक्ष शाम साढ़े सात बजे हर्षित- प्रफुल्लित कांग्रेसजनों ने शंकराचार्य जी के साथ आदित्यवाहिनी व आनंदवाहिनी के पदाधिकारियों व सदस्यों के वाहनों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।

Category