संत गुरूघासीदास बाबा के जन्मस्थली गिरौदपुरी मेला 28 फरवरी से, मुख्यमंत्री शामिल होंगे

Girodpuri mela , khabargali

केबिनेट की बैठक अब 29 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास में होगी

रायपुर (khabargali) मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में केबिनेट की बैठक 29 फरवरी को मुख्यमंत्री निवास रायपुर में होगी। पहले केबिनेट की यह बैठक कोरबा जिले के सतरेंगा में आयोजित होने वाली थी। मुख्यमंत्री श्री बघेल 29 फरवरी को गिरौदपुरी मेले में शामिल होंगे। मंत्री एवं समाज के गुरू रूद्रकुमार ने आज यहां मुख्यमंत्री से मुलाकात कर गिरौदपुरी में गुरू दर्शन मेला कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल के गिरौदपुरी मेले में शामिल होने के कारण केबिनेट की बैठक अब 29 फरवरी को रायपुर में ही आयोजित की गई है।

28 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा मेला

सत्य की राह दिखाने वाले संसार के एकमात्र संत शिरोमणि गुरूघासीदास जी बाबा के जन्म स्थलीय गिरौदपुरी में लगने वाले विशाल सतनाम मेला 28 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगा । पूरे संसार को एक सूत्र में पिरोने वाले महान संत गुरु घासीदास के वंशज के द्वारा गिरौदपुरी में पालो चढ़ाव का कार्यक्रम किया जाता है जिसमे पूरे भारत वर्ष के लोग जुड़ते है ।

21 कलेक्टर रेंज के अधिकारी व्यवस्था में

प्रदेश शासन ने 21 कलेक्टर रेंज के अधिकारियों को लगाया है मेला व्यवस्था में।

 25 लाख सत पुजारी जुटेंगे

बाबा के मानने वालों में पूरे भारत वर्ष से लोग इस मेले को देखने आते है जो इस वर्ष 25 लाख से अधिक के सत पुजारी जुड़ने की संभावना है ।

नशा प्रतिबंध

मेले में नशा ,मदिरा,मांस भक्षण प्रतिबंध है, पकड़े जाने पर 5000 की जुर्माना भी होगा।

Category