

प्रेस क्लब पदाधिकारियों और पत्रकारों ने मुलाक़ात कर मुख्यमंत्री महोदय का जताया आभार।
रायपुर (खबरगली) हमने बनाया है हम ही सवारेंगे का नारा छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार ने यूं ही नहीं दिया है। आज राज्य बजट में मीडिया व उनसे से जुड़े विभाग को लेकर बड़ी राशि का आंबटन जैसे ही वित्त मंत्री ओ पी चौधरी ने घोषित किया। चौतरफा स्वागत होने लगा। डा.रमनसिंह के मुख्यमंत्री रहते छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के लिए पेंशन की पांच हजार रुपए से शुरुआत हुई थी। इसे बढ़ाकर उन्होने दस हजार भी कर दिया था लेकिन कुछ कारणों से फाइल अटक गई और इस बीच उनकी सरकार चली गई। लेकिन जैसे ही विष्णुदेव साय के नेतृत्व में राज्य में भाजपा सरकार की वापसी हुई हैं उन्होने दस को बीस हजार कर एक बड़ी सौगात पेंशन योग्य पत्रकारों के लिए दिया है स्वागत योग्य कदम हैं। वहीं रायपुर प्रेस क्लब जो कि पत्रकारों की मातृसंस्था मानी जाती है रिनोवेशन के लिए एक करोड़ का प्रावधान किया है.यह भी अच्छी पहल है। पत्रकार बिरादरी आज इस सौगात के लिए साय सरकार के प्रति आभार जता रहा है।
- Log in to post comments