श्रमिक हित में कांग्रेस ने जो पांच साल में किया है, बीजेपी ने 15 सालों में भी नही किया : सुशील सन्नी अग्रवाल

World Labor Day and Sack Day, Sushil Sunny Agarwal, Former President, Chhattisgarh Building and Other Construction Workers Welfare Board, Chhattisgarh, Khabargali

प्रदेश के समस्त श्रमिक साथियों को विश्व श्रमिक दिवस और बोरे बासी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल ने बीजेपी की सरकार पर हमला बोला

रायपुर (khabargali) प्रदेश के समस्त श्रमिक साथियों को विश्व श्रमिक दिवस और बोरे बासी दिवस की हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए श्री सुशील सन्नी अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल ने बीजेपी की सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की छत्तीसगढ़ में पिछले 5 वर्षों में कांग्रेस की सरकार ने श्रमिक हित में जितने कार्य किए हैं उतना तो बीजेपी की सरकार 15 वर्षों में भी नही कर पाए थे।

श्री अग्रवाल ने कहा की 15 सालों तक बीजेपी की सरकार में श्रमिकों के लिए मात्र 5 योजनाएं ही संचालित किया जाता था उसमे भी सिर्फ वही योजनाएं शामिल थे जिसमें कमीशनखोरी हो सके। श्रमिको को घटिया और निम्न गुणवत्ता वाले टिफिन डब्बा, सायकल, और चप्पल बांटा गया था जो उनके उपयोग के लायक भी नहीं रहता था। किंतु कांग्रेस की सरकार बनते ही पूरे पांच वर्ष श्रमिकों के लिए 30 हितकारी योजनाएं संचालित किया गया जिसमे जन्म से लेकर मृत्यु तक की योजनाएं शामिल था तथा श्रमिक माताओं, बहनों, युवाओं, सियान सभी के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित किया जाता था। प्रत्येक वर्ष श्रमिक भाइयों के सम्मान में मजदूर दिवस मनाया जाता था, जिसमे श्रमिक हितैषी पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल  स्वयं मजदूर भाइयों के साथ बैठकर बोरे बासी खाते थे तथा मजदूरों का मान बढ़ाते है और हमारी छत्तीसगढ़ के व्यंजन बोरे बासी को पूरे विश्व मे उजागर किये है जिसका श्रेय श्री भूपेश बघेल जी को जाता है । आज प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री अरूण साव जी को मजदूर दिवस एवं बोरे बासी दिवस मनाने से सख्त परहेज हैं। ये हमारे श्रमिक भाइयों और छत्तीसगढ़ के निवासियों का अपमान हैं।

श्री अग्रवाल ने कहा की 15 साल में जो कार्य नही कर पाए उसे कांग्रेस ने 5 सालों में ही कर दिखाया था। आगे भी हम श्रमिक हित एवं छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाने के लिए दमनकारी सरकार से लड़ते रहेंगे। जय हिंद, जय छत्तीसगढ़

Category