" सतनाम संदेश यात्रा" को मिला बेहतर प्रतिसाद

Guru Ghasidas Baba, descendant, Guru Gaddinsheen Jagatguru, Government of Chhattisgarh, Minister of Public Health Engineering and Village Industries, Guru Rudrakumar, Satnam Sandesh Yatra, Satnami Society, Guru Balak Das, Raipur to Dongargarh, Khabargali

गुरु घासीदास बाबा के वंशज गुरु गद्दीनशीन जगतगुरु एवं छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार द्वारा “सतनाम संदेश यात्रा” रायपुर से डोंगरगढ़ तक निकली

Image removed.

रायपुर (khabargali) गुरु घासीदास बाबा के वंशज गुरु गद्दीनशीन जगतगुरु एवं छत्तीसगढ़ शासन के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार द्वारा “सतनाम संदेश यात्रा” जो रायपुर से डोंगरगढ़ तक निकली गई को शानदार प्रतिसाद मिला । सतनाम संदेश यात्रा के दौरान रायपुर से लेकर डोंगरगढ़ जगह - जगह यात्रा का भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। गौरतलब है कि गुरु घासीदास बाबा के संदेश को लेकर सतनाम संदेश यात्रा की शुरुआत जेल रोड़ स्थित सतनाम सदन रायपुर से शुरू किया गया था। इस यात्रा की अगुवाई गुरु घासीदास बाबा के वंशज गुरु गद्दीनशीन जगतगुरु एवं छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने किया। इस यात्रा का मकसद जन जन तक गुरु घासीदास बाबा के संदेश, जीवन परिचय, सतनाम धर्म के उपदेश को पहुंचाना था। यात्रा डोंगरगढ़ में संपन्न हुई । जगह-जगह संदेश यात्रा का स्वागत किया गया। सतनामी समाज एवं समस्त पार्टी के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा अभूतपूर्व स्वागत एवं सम्मान किया गया। उल्लेखनीय है कि पूरे प्रदेश में बाबा के संदेश को लेकर सतनाम संदेश यात्रा निकाली जा रही है ।

Image removed.

यहां- यहां यात्रा का स्वागत-अभिनंदन किया गया

काफिले का स्वागत अभिनंदन का कार्यक्रम क्रमशः जय स्तंभ चौक, तत्यापारा चौक, रायपुरा चौक, टाटीबंध चौक, कुम्हारी चौक भिलाई 3 चौक, खुर्सीपार, पावर हाउस, नेहरू नगर चौक, Phe दफ्तर दुर्ग के पास, पटेल चौक, पुलगांव चौक, सोमनी, टेडेसरा, ठाकुर टोला, राजनांदगांव में भव्य रूप से किया गया।

Image removed.

पंथी नृत्य और बाबा के संदेश की धूम रही

यात्रा के आगे आगे पंथी नृत्य तथा बाबा के संदेश पूरे चारों ओर गुंजायमान हो रहा था। हर कोई राह में चलने वाला राहगीर इस यात्रा को देखकर सुखद अनुभव कर रहा था तथा पंथी नृत्य की धुन में थिरक रहा था। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री ने समाज के बंधुओं को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में बाबा के संदेश को लेकर सतनाम संदेश यात्रा निकाली जा रही है ।

Image removed.

बाबा के बताए हुए मार्ग सत्य और अहिंसा के राह पर चले : जगतगुरु रूद्र कुमार

सतनामी समाज की एकता, पहचान तथा परम पूज्य बाबा घासीदास का संदेश न्याय के मार्ग में चलना ही था, उसी को सभी आत्मसात करें तथा उनके बताए हुए मार्ग पर चले। गुरु रूद्र कुमार ने कहा कि सभी समाज के लोगों ने बढ़-चढ़कर इस संदेश में हिस्सा लिया है । सभी से आग्रह करना चाहूंगा कि बाबा के बताए हुए मार्ग सत्य और अहिंसा के राह पर चले। जगतगुरु ने कहा कि यात्रा निश्चित रूप से सर्व समाज में नया क्रांति लाएगी इस कार्यक्रम से सतनामी समाज में सामाजिक जागरूकता का सूत्रपात होगा।

Image removed.

गुरु रूद्र कुमार ने सतनाम संदेश यात्रा का प्रमुख उद्देश्य बताया

1..समस्त मानव समाज में मानव मानव एक समान,की भावना जागृत करना।

2..जातिवाद,धर्मवाद के नाम पर,,हो रहे लड़ाई झगड़े को समाप्त कर, भाई चारे का संदेश देना।

3..समाज के जन,जन को संरक्षण देना,सामाजिक एकता को मजबूत करना।

4..समाज में शिक्षा स्वास्थ्य एवं रोजगार के प्रति जागरूकता लाना।

5..समस्त जाति धर्मों से समन्वय स्थापित कर भाईचारा की भावना जागृत करना।

6..बाबा गुरुघासीदास जी के संदेशों को प्रसारित करना।

7..गुरु बालक दास जी के मिशन गरीब कमजोर वर्ग के लोगों के मदद करने हेतु सामने आने के लिए जन मानस को प्रेरित करना।

8..जातिपाति खत्म कर मानवता स्थापित करना।

9..अपनें समाज के लोगों में आत्मविश्वास जागृत करना।

10..नशापान,,जुआ शराब से होने वाले आर्थिक एवं मानसिक नुकसान हेतु,,समाज को जागृत करना।

11..निःशुल्क शिक्षा केन्द्र(शिक्षा बैंक),स्थापित करनें के लिए सामाजिक जनों को जागरूक करना।

12..स्वरोजगार हेतु व्यवसाय करनें हेतु, लोगों को जागरूक करना।

13..सामाजिक चेतना के साथ साथ राजनीतिक चेतना जागृत करना।

14..अपनें हक अधिकार हेतु सविंधानिक अधिकारों के प्रति जागरूकता पैदा करना।

15..महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने हेतु,उन्हें उच्च शिक्षित करने हेतु, लोगो को जागरूक करना है ।

Image removed.

 

Category