तड़के पुलिस के टीम ने रायपुर के कई बस्तियों में दी दबिश, 112 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे…

On the instructions of Superintendent of Police Prashant Aggarwal for prevention of crimes, tightening the grip on criminals, City Superintendent of Police Azad Chowk Mayank Gurjar B.P.S., City Superintendent of Police Assembly Udayan Behar, City Superintendent of Police Kotwali Yogesh Sahu, City Superintendent of Police Urla Avinash Mishra.  , Under the leadership of City Superintendent of Police Purani Basti Rajesh Chaudhary, City Police Superintendent Civil Line Manoj Dhruv, khabargali

रायपुर (khabargali) अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने सहित आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व शांति व्यवस्था के मद्देनजर आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर नगर पुलिस अधीक्षक आजाद चौक मयंक गुर्जर (भा.पु.से.), नगर पुलिस अधीक्षक विधानसभा उदयन बेहार, नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक उरला अविनाश मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानीबस्ती राजेश चौधरी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन मनोज ध्रुव, उप पुलिस अधीक्षक क्राईम दिनेश सिन्हा के नेतृत्व में प्रभारी ए.सी.सी.यू., थाना प्रभारी मुजगहन, पुरानी बस्ती, खम्हारडीह, तेलीबांधा, सिविल लाईन, कबीर नगर, आजाद चौक, डी.डी.नगर, सरस्वती नगर, पंडरी, विधानसभा, गंज, मौदहापारा, गोलबाजार, गुढ़ियारी, खमतराई, उरला, धरसींवा, टिकरापारा, कोतवाली एएवं आमानाका सहित रायपुर पुलिस के अन्य अधिकारी व कर्मचारी एवं एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम सहित लगभग 100 सदस्यीय पुलिस टीम द्वारा आज तड़के प्रातः 5 बजे अलग – अलग स्थानों में गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश, संदिग्ध व्यक्ति, असमाजिक तत्वों एवं अपराधों में संलिप्त व्यक्तियों सहित पुराने अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की गई।

जिसके तहत् थाना टिकरापारा, न्यू राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, पंडरी, कबीर नगर, डी.डी.नगर, आजाद चौक, विधानसभा, खम्हारडीह, पुरानी बस्ती, गंज, सरस्वती नगर, आमानाका क्षेत्र स्थित बी.एस.यू.पी. कालोनियों, देवारडेरा, नेहरू नगर, गोकुल नगर, कालीबाड़ी, बीरगांव, गाजीनगर, रामनगर, खमतराई बस्ती सहित रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैण्ड में कार्रवाई की गई।

इस दौरान कुल 7 आरोपियों से चाकू जब्त कर आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में आर्म्स एक्ट के 7 प्रकरण, कुल 04 आरोपियों सेे अवैध रूप से रखे शराब जब्त कर आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में आबकारी एक्ट के 04 प्रकरण, कुल 03 आरोपियों सेे गांजा जप्त कर आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में नारकोटिक्स एक्ट के 02 प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई। इसी प्रकार गुण्डा बदमाश, निगरानी बदमाश सहित अपराधिक तत्व जो लगातार अपराधों में संलिप्त रहते है, ऐसे लगभग 68 अपराधियों के विरूद्ध अलग- अलग थानों में प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत् कार्यवाही करने के साथ ही 20 गिरफ्तारी वारंट, 09 स्थाई वारंट तामिल करते हुए धारा 327 भादवि. के फरार 01 आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही बी.एस.यू.पी. कालोनियों के मकानों में निवासरत व्यक्तियों व किरायेदारों का सत्यापन करने के साथ ही बाहर से आए बाहरी व्यक्तियों का भी सत्यापन कर पूछताछ की गई।

Category
Tags