विश्व के सबसे बड़े वर्चुअल सांस्कृतिक कार्यक्रम "भारत को जानें " का हुआ शुभारंभ

Know India, International Poetry Lovers Forum, Tanzanians, Bhajan Singer Anup Jalota, Dr. Mamta Saini, Sangeet Bhilai, Arif Mohammad Khan, Raipur, Mrs. Vandana Sharma, State Geet, Chaupai, Chhanda and local songs, Khabargali

खास बातें : 1. 36 दिन लगातार चलने वाले इस कार्यक्रम में भारत के प्रत्येक राज्य को राज्यगीत,चौपाई,छंद व स्थानीय गीत के माध्यम से जान पाएंगे

2. कार्यक्रम का प्रसारण फेसबुक ,यूट्यूब पर शाम 7 वजे से रात्रि 10 बजे तक होगा

3. संगीत भिलाई के आरिफ मोहम्मद खान व रायपुर से श्रीमती वंदना शर्मा ने तैयार किया

रायपुर (khabargali) अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच तन्जानियाँ के बैनर तले डॉ ममता सैनी के संयोजन में 23 अक्टूबर से विश्व के सबसे बड़े वर्चुअल सांस्कृतिक कार्यक्रम "भारत को जानें" का शुभारंभ देश के सुप्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा जी ने किया। यह कार्यक्रम 36 दिन चलेगा जिसका प्रसारण फेसबुक ,यूट्यूब पर शाम 7 वजे से रात्रि 10 बजे तक होगा। कार्यक्रम में भारत के प्रत्येक राज्य को राज्यगीत,चौपाई,छंद, दोनों,व स्थानीय गीत के माध्यम से दर्शाया गया है।

Know India, International Poetry Lovers Forum, Tanzanians, Bhajan Singer Anup Jalota, Dr. Mamta Saini, Sangeet Bhilai, Arif Mohammad Khan, Raipur, Mrs. Vandana Sharma, State Geet, Chaupai, Chhanda and local songs, Khabargali

उद्घाटन सत्र को सम्बोधित करते हुये अनूप जलोटा ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुये कहा कि यह कार्यक्रम भारत की सांस्कृतिक विरासत को विश्व भर में पहुंचाने का कार्य करेगा। उंन्होने मंच सहित आयोजकों की भूरि भूरि प्रशंशा की । मुख्य अतिथि का स्वागत करते हुये संयोजिका ममता सैनी ने कहा कि आज इस अवसर पर श्री अनूप जलोटा जी की उपस्थित हम सभी को उत्साहित कर रही है । पूरे कार्यक्रम में देश - विदेश के विशिष्ट लोग मुख्य अतिथि के रूप में नित्य उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन करते हुये अजय गोयल व सरला शर्मा ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये।

इस कार्यक्रम को देश - विदेश के हजारों लोगो ने देखा। सर्वप्रथम दिल्ली प्रदेश का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की विशेष बात यह है कि पूरे पूरे देश के हर राज्य का संपूर्ण वर्णन दोहे और चौपाईयों के माध्यम से हो रहा है।

Know India, International Poetry Lovers Forum, Tanzanians, Bhajan Singer Anup Jalota, Dr. Mamta Saini, Sangeet Bhilai, Arif Mohammad Khan, Raipur, Mrs. Vandana Sharma, State Geet, Chaupai, Chhanda and local songs, Khabargali

इसका संगीत भिलाई के आरिफ मोहम्मद खान व रायपुर से श्रीमती वंदना शर्मा छत्तीसगढ़ द्वारा तैयार किया गया है तथा इसी ट्रैक पर भारत के 6 सुमधुर गायकों ने इन दोहे चौपाईयों को गाया है। इसमें छत्तीसगढ़ के यह दोनों गायक गायिका आरिफ मोहम्मद खान व श्रीमती वंदना शर्मा ने प्रतिनिधित्व किया है।

कार्यक्रम को इन लिंक पर देखेें

https://youtube.com/channel/UCBLlsR0j6w2Jqtb1aPgTO2g

https://www.facebook.com/groups/189600548966388/?ref=share