व्यापारी एकता पैनल के द्वारा जीएसटी से संबंधित प्रभावशाली ज्ञापन मुख्य मंत्री एवं वित मंत्री को सौंपा, त्वरित कार्यवाही भी हुई

An impressive memorandum regarding GST was presented by the Vyapari Ekta Panel to Chief Minister Vishnu Dev Sai, Finance Minister O P Choudhary, Chhattisgarh GST Commissioner Rajat Bansal, Chetan Tarwani, Shri Chand Sundarani, Yogesh Agarwal, Saral Modi, Industry Chamber Anil Nachrani, Vijay Jhawar, Dharmveer Nachrani, Umesh Agarwal, Vikas Agarwal, J P Agarwal, Khabargali

रायपुर (khabargali) मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय जीएसटी से संबंधित हो रही परेशानियों से अवगत कराने के लिए व्यापारी एकता पैनल द्वारा ज्ञापन सौंपा गया तथा  वित्त मंत्री श्री ओ पी चौधरी को भी ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन को सुन कर समझ कर त्वरित कार्यवाही कर छतीसगढ़ जीएसटी आयुक्त श्री रजत बंसल को ज्ञापन की कॉपी भेजी गई श्री ओ पी चौधरी के निर्देशानुसार मात्र 15 मिनट के बाद आयुक्त श्री रजत बंसल जी का फ़ोन आया और उन्होंने अपनी ऑफिस बुलाया एक एक समस्या पर विस्तृत चर्चा हुई उन्होंने सभी समस्याओं के निराकरण करने का भरोसा दे कर कुछ मामलौ में त्वरित कार्यवाही भी किये । श्री ओ पी चौधरी एवं श्री रजत बंसल जी ने एक कदम आगे बढ़ाते हुए यह भी कहा है इनके अलावा भी यदि व्यापारियों को कोई समस्या हो तो हमे खबर करे ।

अत: व्यापारी भाइयों से निवेदन है कोई समस्या हो या आपका कोई सुझाव हो तो बेझिझक सीए चेतन तारवानी  को उनके संपर्क नम्बर  9826122115 पर कॉल करें।

ज्ञापन देने में विशेष रूप से हमारे साथ थे पूर्व विधायक श्री चंद सुंदरानी योगेश अग्रवाल सरल मोदी उद्योग चेंबर से अनिल नचरानी विजय झवर धर्मवीर नचरानी उमेश अग्रवाल विकास अग्रवाल जे पी अग्रवाल ।