योजना कांग्रेस की वाह वाही लूट रही बीजेपी : सुशील सन्नी अग्रवाल

BJP is stealing the praise of Congress for the scheme: Sushil Sunny Agarwal, Congress labour leader, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (खबरगली) कांग्रेस के मजदूर नेता सुशील सन्नी अग्रवाल ने सीजी बोर्ड में टॉप 10 में आने वाले श्रमिकों के बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार थी तब मेधावी छात्रों के लिए कक्षा 10वीं एवं 12 वीं में टॉप 10 की सूची में आने वाले श्रमिकों के बच्चों को उनके उच्च शिक्षा के लिए राशि रुपए 1.00 लाख तथा ई स्कूटी के लिए राशि रुपए 1.00 लाख देने की योजना कर्मकार कल्याण मंडल में बनाई गई थी ताकि मजदूर का बच्चा आगे की पढ़ाई आसानी के साथ कर सकें। इन्हीं योजना के तहत आज बीजेपी की सरकार 31 मेधावी छात्रों को 2 लाख की राशि देने जा रही है और अपना श्रेय ले रहे हैं।

श्री अग्रवाल ने कहा कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तब गरीबों, पिछड़ों, श्रमिकों, युवाओं के लिए अनेक जन कल्याणकारी योजनाएं बनाएं थे जिससे सभी वर्गों को लाभ मिला था, किंतु आज बीजेपी की सरकार में जगह जगह शराब भट्टी खोला जा रहा है और सरकारी स्कूलों को बंद करके मजदूरों के साथ छल किया जा रहा है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि मेरे श्रमिक साथी लोगों के द्वारा अवगत कराया गया है कि पूर्व में श्रमिकों के कल्याणार्थ संचालित योजनाओं को बंद किया जा रहा है या श्रम विभाग में ऑनलाइन आवेदन नहीं हो रहा है तथा कई योजनाओं की समय सीमा सालों तक बढ़ा दी गई है, तथा जितने भी सामग्री मूलक योजनाएं, तथा असंगठित मंडल में संचालित दीदी ई रिक्शा योजना में आवेदन नहीं हो रहे हैं जिसके कारण श्रमिक साथी इन योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि मैं छत्तीसगढ़ की बीजेपी सरकार से कहना चाहता हूं कि आपकी सरकार को 2 साल होने जा रहा है किन्तु आपके द्वारा श्रमिकों के हित में एक भी नवीन नहीं बनाया गया है, केवल होर्डिंग के माध्यम से भूपेश सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर वाह वाही लूटने का कार्य किया जा रहा हैं। अतः मेरा छत्तीसगढ़ की बीजेपी की सरकार से निवेदन है कि मजदूरों के कल्याणार्थ चलने वाली योजनाओं को पुनः प्रारंभ कर उन्हें अधिक से अधिक लाभ प्रदान करें।