12 वीं परीक्षा: कोरोना से पहले जिसे नकल कहते थे अब वह एग्जाम फ्रॉम होम हो गया है

12 th khabargali

रायपुर(khabargali)। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल 12वीं की परीक्षा ले रहा है। इस बार एग्जाम फ्रॉम होम की तर्ज पर परीक्षा हो रही है। क्वैश्चन पेपर और आंसरशीट घर ले जा चुके बच्चे देखकर सही जवाब लिख रहे हैं। ज्यादातर स्टूडेंट आंसर लिखने गाइड (कुंजी) लेकर बैठ गए हैं। सवालों के जवाब हू ब हू आंसरशीट पर उतारे जा रहे हैं। इतना ही नहीं स्टूडेंट्स कुछ के जवाब इंटरनेट से भी देख रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के कुछ यूट्यूब चैनलों ने भी जवाब अपलोड किए हैं। सभी विषयों के जवाब आंसर शीट पर 5 दिनों में लिखने हैं। जिन बच्चों ने 1 जून को पेपर लिया था वो 6 जून काे इसे जमा करेंगे। क्वैश्चन पेपर 5 जून शनिवार तक बांटे गए हैं। आखिरी दिन पेपर घर ले गए बच्चों को भी 5 दिनों का वक्त मिलेगा।

कोरोना से पहले इसे नकल कहा जाता था अब एग्जाम फ्रॉम होम मार्च साल 2020 में कोरोना वायरस छत्तीसगढ़ में आया। तब से स्कूल लगभग बंद ही हैं। इससे पहले परीक्षाएं सामान्य तरीके से हो रही थीं। अब एग्जाम फ्रॉम होम या परीक्षा कैंसल कर बच्चों को पास करने का कॉन्सेप्ट अपनाना पड़ रहा है। घर पर एग्जाम देने की आजादी को स्टूडेंट सीधे नकल करने से जोड़कर देख रहे हैं, बिना किसी चिंता के किताबों से जवाब देखकर लिख रहे हैं। साल 2020 के पहले ऐसा करते पाए जाने पर स्टूडेंट्स को फेल कर दिया जाता था।

Related Articles