हाईटेक सटोरियों पर तीसरी बड़ी कार्रवाई, राजधानी में भी फंसे बड़े खाईवाल

  cricket betting, scandal, police of Raipur, khabargali
  • क्रिकेट सट्टे से जुड़े 7 लोग दबोचे गए

  • कब्जे से 50 हजार कैश समेत सट्टे का साजोसामान भी बरामद

रायपुर(khabargali)  राजधानी पुलिस ने फिर आईपीएल क्रिकेट के हाईटेक सट्टे से जुड़े सटोरियों को दबोचा है। तेलीबांधा और राठौड़ चौक इलाके में पुलिस इस छापा मारा है। क्रिकेट सट्टे से जुड़े 7 लोग दबोचे गए हैं। उनके कब्जे से 50 हजार कैश समेत सट्टे का साजोसामान भी बरामद किया गया है। हाल में रायपुर में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है।

 

 

Category