16 सदस्यीय छ ग थाई बॉक्सिंग दल अमृतसर रवाना

Ashok Bhai Patel, Anees Memon, Principal, Shri Gujarati Uma Shala Raipur, CG, President, CG Thai Boxing Association, Tikeshwari Sahu, Chhattisgarh, Khabargali

रवानगी के पूर्व सभी खिलाड़ियों को श्री गुजराती शिक्षण संघ के सचिव अशोक भाई पटेल ने टी शर्ट का वितरण किया

13वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप, 26-28 अगस्त 2022, अमृतसर (पंजाब)

रायपुर के 11 सदस्यों में 05 सदस्य श्री गुजराती स्कूल से

अम्बिकापुर (सरगुजा) के पांचों सदस्य ओरिएण्टल पब्लिक स्कूल से

 रायपुर (khabargali) SGFI से मान्यता प्राप्त खेल थाई बॉक्सिंग की राष्ट्रीय संस्था थाई बॉक्सिंग इण्डियन फेडरेशन (TIF) के तत्वावधान में पंजाब थाई बॉक्सिंग संघ द्वारा सीनियर, जूनियर, सब जूनियर (बालक - बालिका) वर्ग की 13वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 26 से 28 अगस्त 2022 तक गुरुनानक (पंजाब) यूनिवर्सिटी कैंपस, अमृतसर (पंजाब) में किया जा रहा है। उक्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए छ ग का 16 सदस्यों (09 female, 07 male) का थाई बॉक्सिंग दल घोषित किया गया है। जिसमें 06 बालक और 06 बालिका खिलाड़ी भी शामिल हैं। फेडरेशन द्वारा 13वीं राष्ट्रीय थाई बॉक्सिंग चैंपियनशिप हेतू गठित टेक्निकल समिति में रायपुर के अनीस मेमन चीफ जज तथा कु टिकेश्वरी साहू रेफ़री एवं जूरी के रूप में चुनी गई है। छ ग प्रदेश थाई बॉक्सिंग दल के कोच का दायित्व अम्बिकापुर (सरगुजा) के अनिल बर्नमान तथा मैनेजर का दायित्व रायपुर के महेन्द्र निर्वहन करेंगे।

छ ग थाई बॉक्सिंग दल बालिका -

कु झरना यादव, कु पल्लवी साहू, कु गायत्री भेंडारकर, कु माधुरी साहू, कु मानसी तांडी (पांचो रायपुर) तथा अम्बिकापुर से कु शिवकाली गुप्ता।

बालक -

जागेश्वर डडसेना, मो हैदर,यश राय (तीनो रायपुर) अभिजीत कुजूर, मो कैफ़ आज़ाद, शिरिष भगत (तीनों अम्बिकापुर, सरगुजा) कोच एवं मैनेजर - अनिल बर्नवाल (अम्बिकापुर) एवँ महेन्द्र (रायपुर) फेडरेशन से आमंत्रित निर्णायक - अनीस मेमन एवं कु टिकेश्वरी साहू (दोनो रायपुर) 16 सदस्यीय छ ग थाई बॉक्सिंग दल में रायपुर जिले से 11 खिलाड़ियों / अधिकारियों में श्री गुजराती स्कूल के 05 चयनित हुए हैं जिनके नाम है :- कु पल्लवी साहू, कु मानसी तांडी, यश राय, और फेडरेशन द्वारा आमंत्रित अनीस मेमन & कु टिकेश्वरी साहू।

आज रायपुर जिले के थाई बॉक्सिंग खिलाड़ी, अधिकारी प्रबन्ध समिति श्री गुजराती शिक्षण संघ के सचिव श्री अशोक भाई पटेल से सौजन्य भेँट कर छ ग थाई बॉक्सिंग दल में अपने चयन होने एवं आज रवाना होने की जानकारी दी। सचिव अशोक भाई पटेल ने संस्था के अध्यक्ष श्री नारायण भाई पटेल, सचिव श्री तुलसीदास पटेल सहित समस्त पदाधिकारी गण की ओर से समस्त खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन हेतू शुभकामनाएं दी तथा सदैव की तरह श्री गुजराती स्कूल के चयनित विद्यार्थियों हेतू प्रोत्साहन राशि भी देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर छ ग थाई बॉक्सिंग दल के सदस्यों को टी शर्ट का वितरण किया। अम्बिकापुर (सरगुजा) के खिलाड़ी ट्रैन विलंब होने के कारण समय पर टी शर्ट वितरण हेतू श्री गुजराती स्कूल नहीं पहुंच सके।

टी शर्ट वितरण के अवसर पर हिन्दी माध्यम शाला के प्राचार्य अनीस मेमन, अंग्रेजी माध्यम शाला के प्राचार्य डॉ शैलेश शर्मा, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक श्री प्रकाश पटेल, संस्था के रजिस्ट्रार श्री अशोक जाचक, प्रशासक श्री वी के मिश्रा, कोच टिकेश्वरी साहू उपस्थित थे। देर शाम छ ग थाई बॉक्सिंग दल छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस से अमृतसर के लिए रवाना हो गया।

​    ​​    ​Ashok Bhai Patel, Anees Memon, Principal, Shri Gujarati Uma Shala Raipur, CG, President, CG Thai Boxing Association, Tikeshwari Sahu, Chhattisgarh, KhabargaliAshok Bhai Patel, Anees Memon, Principal, Shri Gujarati Uma Shala Raipur, CG, President, CG Thai Boxing Association, Tikeshwari Sahu, Chhattisgarh, KhabargaliAshok Bhai Patel, Anees Memon, Principal, Shri Gujarati Uma Shala Raipur, CG, President, CG Thai Boxing Association, Tikeshwari Sahu, Chhattisgarh, KhabargaliAshok Bhai Patel, Anees Memon, Principal, Shri Gujarati Uma Shala Raipur, CG, President, CG Thai Boxing Association, Tikeshwari Sahu, Chhattisgarh, KhabargaliAshok Bhai Patel, Anees Memon, Principal, Shri Gujarati Uma Shala Raipur, CG, President, CG Thai Boxing Association, Tikeshwari Sahu, Chhattisgarh, Khabargali​Ashok Bhai Patel, Anees Memon, Principal, Shri Gujarati Uma Shala Raipur, CG, President, CG Thai Boxing Association, Tikeshwari Sahu, Chhattisgarh, KhabargaliAshok Bhai Patel, Anees Memon, Principal, Shri Gujarati Uma Shala Raipur, CG, President, CG Thai Boxing Association, Tikeshwari Sahu, Chhattisgarh, KhabargaliAshok Bhai Patel, Anees Memon, Principal, Shri Gujarati Uma Shala Raipur, CG, President, CG Thai Boxing Association, Tikeshwari Sahu, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category