6 माह में 15 हजार से अधिक पेयजल संबंधी  समस्याओं का हुआ त्वरित निराकरण: मंत्री गुरु रूद्रकुमार

Rudra guru phe minister, khabargali

पेयजल समस्याओं का हो रहा त्वरित निराकरण

रायपुर (khabargali)मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशन और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार की पहल पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा कंट्रोल रूम स्थापित कर आमजन की पेयजल संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया जा रहा है।  उल्लेखनीय है कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने राज्य स्तर और प्रत्येक जिले में पेयजल संबंधी शिकायतों के निराकरण के लिए टोल फ्री नंबर और कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए थे।

विभागीय अधिकारियों से मिली जानकारी अनुसार पूरे राज्य में बीते 6 माह में 15 हजार 200 पेयजल संबंधी शिकायतें प्राप्त हुई थी, जिसके तहत 15 हजार 11 समस्याओं का निराकरण किया गया है। इसी कड़ी में महासमुंद के 1107, जांजगीर-चांपा 1523, राजनांदगांव के 1068, कोरिया 660, सरगुजा 580, जशपुर 459, रायगढ़ 791, कोरबा 572, बिलासपुर 530, कवर्धा 805, दुर्ग 519, रायपुर 618, धमतरी 615, कांकेर 977, बस्तर 857, दंतेवाड़ा 219, नारायणपुर 55, बीजापुर 55, भाटापारा-बलौदाबाजार 268, गरियाबंद 528, बेमेतरा 447, बालोद 114, कोण्डागांव 144, सुकमा 65, मुंगेली 295, बलरामपुर 542 और सूरजपुर जिले में 598 प्राप्त शिकायतों का निराकरण किया गया है।

Category