अडानी का नाम अब परिवहन घोटाले से जुड़ा, महापौर ढेबर ने दर्ज करायी शिकायत..एसआईटी जांच की मांग

Adani's name is now linked to the transport scam, Mayor Ejaz Dhebar lodged complaint, demand for SIT probe, Chhattisgarh, khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने नया खुलासा किया है,उन्होने कोयला परिवहन घोटाले में अडानी समूह के शामिल होने की लिखित में शिकायत पुलिस से करते हुए एसआईटी जांच की मांग की है। इस मामले में तमाम तथ्यों और गवाहों के बयान के बाद भी केंद्र सरकार और ईडी अडानी समूह पर कार्रवाई क्यों नहीं कर रही है।

Adani's name is now linked to the transport scam, Mayor Ejaz Dhebar lodged complaint, demand for SIT probe, Chhattisgarh, khabargali

अपनी शिकायत में ढेबर ने कहा है कि ईडी की ओर से पंजीबद्ध मामले में जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है अथवा जिन लोगों से गवाही ली गई है, उन्होंने इसके बारे में लोगों को बताया है। उनके मुताबिक -रायगढ़ स्थित जीपी-3 कोयला खदान में सूर्यकांत तिवारी और जोगिंदर सिंह की कंपनी जय अंबे ट्रांसपोर्ट कंपनी अडानी के लिए काम करती थी। अडानी समूह के कर्मचारी कोयला परिवहन का 70 रुपया प्रति टन नकद लेते थे। यह काम सूर्यकांत तिवारी देखता था। वह अडानी समूह के लिए 2010 से काम कर रहा है। इस संबंध में जानकारी के बावजूद ईडी ने अडानी समूह के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की। वह इन तथ्यों को छिपा रही है।

Category