अजय काले बनें पांचवीं बार अध्यक्ष

Ajay Kale, Shyam Sundar Khangan, Chetan Dandvate will look after social, religious and administrative work.  Co-Secretary Geeta Shyam Dalal Shankar Nagar Children's Reading Room, Sports and Environment Club, Second Co-Secretary Sakrit Ganodwale, Maharashtra Mandal Raipur, Khabargali

महाराष्ट्र मंडल की कार्यकारिणी गठित, कार्य विभाजन भी

रायपुर (khabargali) महाराष्ट्र मंडल के लगातार पांचवीं बार निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित हुए अजय काले ने रविवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आहुत कर महाराष्ट्र मंडल की कार्यकारिणी गठित की. इसके साथ ही उन्होंने सभी कार्यकारिणी सदस्यों में मंडल के कार्यों और प्रकल्पों का वितरण भी किया.

श्री काले ने बताया की नई कार्यकारिणी में कार्य विभाजन के बाद वे स्वयं सामान्य प्रशासन विभाग का कार्यभार देखेंगे. इसके अलावा श्यामसुंदर खंगन को उपाध्यक्ष बनाया गया है, जो वरिष्ठ सदस्य योजना व सम्मान का काम संभालेंगे. सचिव चेतन दंडवते सामाजिक, धार्मिक व प्रशासनिक कार्य देखेंगे. सह सचिव गीता श्याम दलाल शंकर नगर बाल वाचनालय, स्पोर्ट्स और पर्यावरण क्लब, दूसरे सह सचिव सकृत गनोदवाले मंडल की विभिन्न समितियों में समन्वय का काम देखेंगे. दीपक किरवईवाले भवन और मेस के प्रभारी होंगे तो विशाखा तोपखानेवाले महिला केंद्र प्रमुख होंगी. श्रीमती संजना (नमिता) शेष कामकाजी छात्रावास महिला हॉस्टल की प्रभारी, निरंजन पंडित संत ज्ञानेश्वर स्कूल के प्रभारी, परितोष डोनगांवकर संत ज्ञानेश्वर विद्यालय के सह प्रभारी, आस्था काले दिव्यांग बालिका गृह की प्रभारी, रश्मि गोवर्धन दिव्यांग बालिका गृह की सह प्रभारी और भागीरथ कालेले सांस्कृतिक कार्यक्रमों के कार्यों में समन्वयक की भूमिका निभाएंगे. श्रीमती अपर्णा देशमुख महिला केंद्रों की सह प्रभारी होंगी. महाराष्ट्र मंडल के सचिव चेतन दंडवते ने बताया कि महाराष्ट्र मंडल की कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने पदभार ग्रहण कर लिया है और वे सभी अपना काम शुरू कर चुके हैं. यह कार्यकारिणी 31 मार्च 2023 तक के लिए गठित की गई है. उपाध्यक्ष श्याम सुंदर ने इस आशय की जानकारी दी.