अखिल भारतीय महापौर परिषद सम्मलेन में एजाज़ ढेबर के कार्यों की सबने की सराहना

Council of Mayors of India Conference, Ejaz Dhebar, All India Council of Mayors, AICM, 52nd two day annual conference, Burhanpur, Mayor Madhuri Patel, Chhattisgarh, Khabargali

महापौर एजाज़ के प्रस्ताव पर बुरहानपुर की महापौर माधुरी पटेल महापौर परिषद की नई अध्यक्ष चुनी गई

Council of Mayors of India Conference, Ejaz Dhebar, All India Council of Mayors, AICM, 52nd two day annual conference, Burhanpur, Mayor Madhuri Patel, Chhattisgarh, Khabargali

बुरहानपुर/ रायपुर (khabargali) आल इंडिया काउंसिल आफ मेयर्स (एआइसीएम) का 52वां दो दिवसीय सालाना सम्मेलन बुरहानपुर में शुरू हो गया है। इसमें 14 प्रदेशों के करीब 35 महापौर शामिल हुए। मार्च होने से बजट सत्र और कनेक्टिविटी की परेशानी के कारण कुछ महापौर सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाए। रायपुर महापौर एजाज़ ढेबर भी सम्मलेन में शामिल होने पहुंचे, जहाँ उनका भव्य स्वागत किया गया।

ज्ञात हो विगत वर्ष छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में महापौर सम्मलेन आयोजित किया गया था , जिसमे महापौर एजाज़ ढेबर की मेहमान नवाजी से सभी प्रभावित हुए थे। रायपुर महापौर का वह प्रभाव बुरहानपुर के सम्मलेन में भी देखने को मिला। देश भर से आये महापौर और अधिकारीयों ने रायपुर नगर निगम के सहयोग से गौठानो में हो रहे नवाचार/ बन रहे प्राकृतिक गोबर पेंट की मुक्तकंठा से प्रशंसा की। साथ ही एजाज़ ढेबर के प्रयासों से रायपुर शहर में बन रहे डॉग शेल्टर को भी खूब सराहा।

Council of Mayors of India Conference, Ejaz Dhebar, All India Council of Mayors, AICM, 52nd two day annual conference, Burhanpur, Mayor Madhuri Patel, Chhattisgarh, Khabargali

महापौर सम्मलेन के पहले दिन सोमवार को बहादरपुर मार्ग स्थित निजी होटल में उद्घाटन सत्र हुआ। दोपहर भोज के बाद संगठन की सालाना बैठक आयोजित की गई। सम्मलेन के पहले ही दिन आज महापौर परिषद की कार्यसमिति ने मेयर एजाज़ ढेबर द्वारा रखे गये प्रस्ताव पर मुहर लगाते हुए बुरहानपुर की महापौर माधुरी पटेल को सर्वसम्मति से महापौर परिषद का नया अध्यक्ष चुना है।

Council of Mayors of India Conference, Ejaz Dhebar, All India Council of Mayors, AICM, 52nd two day annual conference, Burhanpur, Mayor Madhuri Patel, Chhattisgarh, Khabargali

इस सम्मलेन में महापौर एजाज़ ढेबर ने मिडिया से बातचीत करते हुए स्मार्टसिटी में मेयर को नाम मात्र का स्थान देने का मुद्दा भी उठाया। मेयर ने चर्चा के दौरान 74वें संसोधन की भी बात की और पूरे देश में सभी महापौरों को एक समान अधिकार देकर विसंगतियों को दूर करने की भी बात कही।

Council of Mayors of India Conference, Ejaz Dhebar, All India Council of Mayors, AICM, 52nd two day annual conference, Burhanpur, Mayor Madhuri Patel, Chhattisgarh, KhabargaliCouncil of Mayors of India Conference, Ejaz Dhebar, All India Council of Mayors, AICM, 52nd two day annual conference, Burhanpur, Mayor Madhuri Patel, Chhattisgarh, Khabargali

ये मुद्दे भी उठे

देश में जिस तरह आईएएस, आईपीएस और आईएफएस कैडर है, उसी तरह नगरीय निकाय के लिए अलग कैडर बनाकर अफसरों की नियुक्ति होना चाहिए। इसमें आईएएस स्तर के अफसरों को ही नियुक्ति करना होगी, तभी नगरीय विकास को लेकर बेहतर काम हो सकेगा। सम्मेलन में यह बात भी सामने आई कि समय के साथ निकाय संचालन में चुनौतियां बढ़ी हैं। शहरी क्षेत्रों का विस्तार काफी तेजी से हो रहा है। ऐसे मंे निकाय संचालन में कई परेशानियां आती हैं। निगम महापौर के पास सीमित अधिकारी और कार्यकाल का समय कम होने से वह विकास करने में पिछड़ जाते हैं।

Category